Bigg Boss 15 OTT: जीजू राज कुंद्रा मामले के बीच शमिता शेट्टी क्यों बनीं शो का हिस्सा, बताई ये वजह

By अनिल शर्मा | Updated: August 9, 2021 10:54 IST2021-08-09T10:40:46+5:302021-08-09T10:54:20+5:30

शो के होस्ट करण जौहर को शमिता शेट्टी ने इसके पीछे की वजह भी बताई की आखिर उन्होंने इस हालात में शो का हिस्सा क्यों बनीं। शमिता ने मंच पर कहा कि राज कुंद्रा कॉन्ट्रोवर्सी के बाद उनके दिमाग में दो ख्याल चल रहे थे कि उन्हें शो का हिस्सा बनना चाहिए या नहीं।

Bigg Boss 15 OTT Shamita Shetty explained the reason why she became a part of show amid Jiju Raj Kundra case | Bigg Boss 15 OTT: जीजू राज कुंद्रा मामले के बीच शमिता शेट्टी क्यों बनीं शो का हिस्सा, बताई ये वजह

Bigg Boss 15 OTT: जीजू राज कुंद्रा मामले के बीच शमिता शेट्टी क्यों बनीं शो का हिस्सा, बताई ये वजह

Highlightsशमिता शेट्टी ने वजह भी बताई की आखिर उन्होंने इस हालात में शो में हिस्सा क्यों लियाशमिता शेट्टी ने 7वें कंटेस्टेंट के रूप में घर में प्रवेश कियाशमिता शेट्टी का पहला कनेक्शन अभिनेता राकेश बापट के साथ बना

बिग बॉस का ओटीटी पर आगाज हो चुका है। रविवार बिग बॉस ओटीटी ( Bigg Boss 15 OTT ) का प्रीमियर हुआ जिसमें 13 कंटेस्टेंट ने हिस्सा लिया, इसमें एक नाम शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी का भी है। शमिता शेट्टी ने 7वें कंटेस्टेंट के रूप में घर में प्रवेश किया। शमिता का शो का हिस्सा बनना, सबको चौंकाने वाला था। रिपोर्टस में ये दावे किए जा रहे थे कि शमिता को शो के लिए एप्रोच किया गया है, लेकिन उनके जीजू राज कुंद्रा का पोर्नोग्राफी मामले में नाम आने के बाद ये माना जा रहा था कि शमिता शो का हिस्सा नहीं बनेंगी लेकिन अब सबकुछ सामने है।

शो के होस्ट करण जौहर को शमिता शेट्टी ने इसके पीछे की वजह भी बताई की आखिर उन्होंने इस हालात में शो का हिस्सा क्यों बनीं। शमिता ने मंच पर कहा कि राज कुंद्रा कॉन्ट्रोवर्सी के बाद उनके दिमाग में दो ख्याल चल रहे थे कि उन्हें शो का हिस्सा बनना चाहिए या नहीं। शमिता ने करण जौहर से कहा कि वक्त अच्छा हो, बुरा हो, जब हम सांस लेना नहीं छोड़ते तो हम काम क्यों छोड़ें? इसके साथ ही शमिता ने एक और बड़ी वजह का जिक्र किया।

अभिनेत्री ने कहा, सच बताऊं  तो बिग बॉस का ऑफर मुझे बहुत टाइम पहले आया था और मैंने कमिटमेंट कर दी थी उस वक्त। फिर इतना कुछ हो गया और मैंने सोचा कि शायद इस वक्त विग बॉस के घर के अंदर जाना सही नहीं होगा लेकिन कमिटमेंट कर दी थी मैंने और एक बार जो मैंने कमिटमेंट करती हूं तो मैं खुद की भी नहीं सुनती। गौरतलब है कि शमिता शेट्टी के जीजू राज कुंद्रा इस वक्त अश्लील वीडियो बनाने को लेकर न्यायिक हिरासत में हैं।

वहीं शो मे एंट्री के वक्त करण जौहर ने शमिता को अपना कनेक्शन चुनने के लिए कहा। शमिता ने राकेश बापट और करण नाथ को अपना कनेक्शन चुनने का फैसला लिया था। जिसके बाद राकेश और करण के बीच एक टास्क हुआ और राकेश शमिता को प्रभावित करने में सफल रहे। इसके बाद शमिता का राकेश बापट जोड़ीदार बनते हैं।

Web Title: Bigg Boss 15 OTT Shamita Shetty explained the reason why she became a part of show amid Jiju Raj Kundra case

टीवी तड़का से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे