बिग बॉस 13 में इन दिनों घर के अंदर इमोशनल पल देखने को मिल रहे हैं। दरअसल घर के अंदर फैमिली राउंड चल रहा है। जिसमें सभी के घर वाले एक एक करके घर के अंदर रहे हैं। खबर आ रही थी कि रश्मि देसाई से मिलने उनकी मां घर के अंदर आएंगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ है।रश्मि के परिवार के उनके भाई के बच्चे उनसे मिलने आए हैं।
उन बच्चों को देखकर रश्मि खुशी से उछल पड़ी हैं। वह दोनों बच्चों को गले लगाकर रोनें लगीं। रश्मि को बहुत टाइट गले लगाती हैं जिससे साफ पता चल रहा था कि वो अपने परिवार को कितना मिस कर रही थीं। दोनों बच्चों ने खूब मस्ती की, इतना ही नहीं उन्होंने तो सिद्धार्थ और रश्मि के बीच दोस्ती भी कराई।
रश्मि के भतीजे के कहा है कि आप दोनों हमेंशा लड़ते क्यों हो। आप दोनों अब दोस्ती कर लो। इसके बाद रश्मि और सिद्धार्थ हाथ मिलाते हैं। बच्चे फिर दोनों को लगे लगने को कहते हैं तो दोनों हंसते हुए गले भी लगते हैं।
अब ये देखना फैंस को काफी अच्छा लग रहा है कि दोनों के बीच एक नई दोस्ती की शुरुआत हो रही है या फिर, फिर से दोनों के बीच झगड़ा होगा।