बिग बॉस 13 को आते हुए अब को आते हुए अब काफी समय बीत गया है। हर एक हर वाला अब अपने घर वालों के मिस कर रहा है। ऐसे में अब बिग बॉस में फैमिली वीक की शुरुआत हो चुकी है। करीब 4 महीने बाद कंटेस्टेंट्स को अपने परिवारवालों से मिलने का मौका मिल रहा है।
ऐसे में आरती के भाई कृष्णा अभिषेक अपनी बहन आरती से मिलने आएंगे। इस दौरान भाई बहन इमोशन होते दिखाई देंगे। हाल ही में एक प्रोमो पेश किया गया जिसमें कृष्णा घर के अंदर गए हैं और आरती उनको देखर काफी रोती नजर आ रही हैं। कृष्णा आरती से कहते हैं कि उन्हें उनपर गर्व है।
कृष्णा ने कहा है कि मेरा सबसे बड़ा प्राउड मोमेंट पता है क्या है, जब किसी ने कहा वो देखो आरती का भाई है। तूने बहुत अच्छा गेम खेला है। तूने अपने मान-सम्मान को मेंटेन किया हुआ है। मुझे तुझपर गर्व है।
वहीं, माहिरा की मां भी घर में आएंगी और यहां आने के बाद वह पारस से भी बात करेंगी।इस दौरान वह पारस से भी मिली और कहती हैं कि क्या वो उनपर चिल्लाएं। इसके बाद वह पारस की गर्लफ्रेंड के बारे में भी बात करती हैं। वह कहती हैं तुम्हारी गर्लफ्रेंड आकांक्षा कितनी खूबसूरत लड़की है। इसके तुरंत बाद वह फिर पारस से कहती हैं कि माहिरा को किस ना करें। इस दौरान माहिरा अपनी मां को देख रही होती हैं और पारस के चेहरे पर स्माइल होती है।