बिग बॉस 13 अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है। शो फिनाले से कुछ ही कदम दूर रह गया है। ऐसे में इस वक्त अगर किसी भी सदस्य के हाथ अपने आपको नॉमिनेशन से सुरक्षित करने का मौका मिल जाए तो उसके लिए यह सुनहरा अवसर होगा। इस समय घर के दो दमदार प्रतियोगियों के पास नॉमिनेशन से बचाने की एलीट क्लब की मेंबरशिप है।
ऐसे में अब खबर आ रही है कि एक और सदस्य को एलीट क्लब की मेंमबशिप मिल गई है।एलीट क्लब के तीसरे मेंबर के नाम का खुलासा सोशल मीडिया पोस्ट से हुआ। यह पोस्ट इंस्टाग्राम पर 'बिग बॉस 13' अकाउंट द्वारा साझा किया गया है। इस पोस्ट के मुताबिक सूत्रों की मानें तो रश्मि देसाई (Rashami Desai) एलीट क्लब की तीसरी सदस्स बन गई हैं।
अगर ऐसा होता है तो सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम के बाद रश्मि देसाई एलीट क्लब की तीसरी सदस्य होंगी।आसिम के पास दो हफ्ते खुद को बचाने की इम्यूनिटी है जबकि सिद्धार्थ के पास एक हफ्ते की। अब इस लिस्ट में रश्मि का नाम भी जुड़ जाएगा।