Bigg Boss 12: पहले ही दिन घर में कंटेस्टेंट्स ने उठाए अनूप-जसलीन के रिश्ते पर सवाल, जानें कैसा रहा पहले दिन का हाल
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: September 18, 2018 11:07 IST2018-09-18T10:13:26+5:302018-09-18T11:07:17+5:30
Bigg Boss 12 Day one Highlights Updates in Hindi: बिग बॉस 12 के पहले ही दिन घर के अंदर गए भजन गायक अनूप जलोटा और उनका गर्लफ्रेंड जसलीन को लेकर भी घरवालों ने तंज कसना शुरू कर दिया है।

कलर्स चैनल
मुंबई, 18 सितंबर:बिग बॉस सीजन 12 का दमदार आगाजा हो चुका है। रविवार को शो की शुरूआत हुई है। ऐसे में पहले ही दिन घर में एक दूसरे के ऊपर प्रतियोगी सवाल उठाते नजर आए हैं। वहीं, घर के अंदर गए भजन गायक अनूप जलोटा और उनका गर्लफ्रेंड जसलीन को लेकर भी घरवालों ने तंज कसना शुरू कर दिया है। घर के अंदर पहला टास्क लेकर हिना खान के साथ हितेन तेजवानी पहुंचे जिसके बाद दोनों के ऊपर घरवालों ने सवालों की बरसात कर दी।
Gharwale hai @anupjalota aur #JasleenMatharu ke rishtey se thode confuse. Kya unke sawaalon ka jawaab de payenge ye singer aur unki muse? Find out tonight at 9PM on #BB12.@iamappyfizz@oppomobileindia@TheGarnierMan@letsdroompic.twitter.com/ANsqqE93vb
— COLORS (@ColorsTV) September 17, 2018
टास्क के दौरान घरवालों को वोट देना था कि एकल और जोड़ी में कौन कमजोर है। ऐसे में सृष्टि और अनूप जसलीन को एक साथ टास्क करना था। टास्ट के हिसाब से सृष्टि ने उनकी जोड़ी को कमजोर माना। जिसके बाद घरवालों ने जोड़ी पर दोनों के रिश्तों को लेकर तीखे सवाल किए। इसी बीत शो के कंटेस्टेंट और करणवीर बोहरा ने दोनों पर तंज कसते हुए बोलते हैं कि उन्हें दोनों का रिश्ता देख कन्फ्यूजन हो रही हैं। उन्होंने कहा कि अगर आप दोनों एक साथ हैं तो जसलीन स्वीकार क्यों नहीं कर रहीं इसको लेकर सभी के बीच तूतू मेंमें देखने को भी मिली। वहीं कास्क नें अनूप और जसलीन को घरवालों ने सबसे कमजोर माना। वहीं, दूसरा मुकाबला नेहा पेंडसे और दीपक व उर्वशी की जोड़ी के बीच होता है। नेहा कहती हैं कि उनके हिसाब से दीपक-उर्वशी की जोड़ी घर के किसी काम में सहयोग नहीं करती और वे यहां-वहां घूमते रहते हैं। बचाव में दीपक कहते हैं कि यह साबित करने के लिए कि वह घर के काम कर रहे हैं उन्हें सिर्फ किचन में दिखाई देना जरूरी नहीं है। इसके बाद सभी घरवाले नेहा को सबसे कमजोर सिंगल घरवाले के रूप में चुनते हैं।
अनूप और जसलीन ने अपने रिश्ते को शो के ओपनिंग डे पर पहली बार सार्वजनिक रूप से स्वीकारा है। जिसके बाद से ही दोनों के रिश्ते को लेकर घर से लेकर सोशल मीडिया तक में सवाल उठ रहे हैं। अनूप जलोटा अपनी 27 साल छोटी पार्टनर जसलीन के साथ पहुंचे हैं। इस शो के आगाज के साथ ही दोनों ने अपने रिश्ते को पहली बार सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया है। शो के शुरू होते पर एक वीडियो दिखाया गया जिसमें जसलीन ने कहा कि वे पिछले 3 साल से अनूप जलोटा को डेट कर रही हैं।
बिग बॉस ने उन्हें जलोटा के साथ घर में आने की इजाजत दी है। जसलीन ने कहा है कि मेरे और अनूप के रिश्ते के बारे में यह खुलासा मेरे पेरेंट्स और दोस्तों के लिए काफी चौकाने वाला है, हमें एक-दूसरे को डेट करते हुए साढ़े तीन साल हो गए हैं।