Bigg Boss 12: पहले ही दिन घर में कंटेस्टेंट्स ने उठाए अनूप-जसलीन के रिश्ते पर सवाल, जानें कैसा रहा पहले दिन का हाल

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: September 18, 2018 11:07 IST2018-09-18T10:13:26+5:302018-09-18T11:07:17+5:30

Bigg Boss 12 Day one Highlights Updates in Hindi: बिग बॉस 12 के पहले ही दिन घर के अंदर गए भजन गायक अनूप जलोटा और उनका गर्लफ्रेंड जसलीन को लेकर भी घरवालों ने तंज कसना शुरू कर दिया है।

Bigg Boss 12:In the first day, the commentators raised the question of Anup-Jasleen's relationship | Bigg Boss 12: पहले ही दिन घर में कंटेस्टेंट्स ने उठाए अनूप-जसलीन के रिश्ते पर सवाल, जानें कैसा रहा पहले दिन का हाल

कलर्स चैनल

मुंबई, 18 सितंबर:बिग बॉस सीजन 12 का दमदार आगाजा हो चुका है। रविवार को शो की शुरूआत हुई है। ऐसे में पहले ही दिन घर में एक दूसरे के ऊपर प्रतियोगी सवाल उठाते नजर आए हैं। वहीं, घर के अंदर गए भजन गायक अनूप जलोटा और उनका गर्लफ्रेंड जसलीन  को लेकर भी घरवालों ने तंज कसना शुरू कर दिया है। घर के अंदर पहला टास्क लेकर  हिना खान के साथ हितेन तेजवानी पहुंचे जिसके बाद दोनों के ऊपर घरवालों ने सवालों की बरसात कर दी।


टास्क के दौरान घरवालों को वोट देना था कि एकल और जोड़ी में कौन कमजोर है। ऐसे में सृष्टि और अनूप जसलीन को एक साथ टास्क करना था। टास्ट के हिसाब से सृष्टि ने उनकी जोड़ी को कमजोर माना। जिसके बाद घरवालों ने जोड़ी पर दोनों के रिश्तों को लेकर तीखे सवाल किए। इसी बीत शो के कंटेस्टेंट और करणवीर बोहरा ने दोनों पर तंज कसते हुए बोलते हैं कि उन्हें दोनों का रिश्ता देख कन्फ्यूजन हो रही हैं। उन्होंने कहा कि अगर आप  दोनों एक साथ हैं तो जसलीन स्वीकार क्यों नहीं कर रहीं इसको लेकर सभी के बीच तूतू मेंमें देखने को भी मिली। वहीं कास्क नें अनूप और जसलीन को घरवालों ने सबसे कमजोर माना। वहीं, दूसरा मुकाबला नेहा पेंडसे और दीपक व उर्वशी की जोड़ी के बीच होता है। नेहा कहती हैं कि उनके हिसाब से दीपक-उर्वशी की जोड़ी घर के किसी काम में सहयोग नहीं करती और वे यहां-वहां घूमते रहते हैं। बचाव में दीपक कहते हैं कि यह साबित करने के लिए कि वह घर के काम कर रहे हैं उन्हें सिर्फ किचन में दिखाई देना जरूरी नहीं है। इसके बाद सभी घरवाले नेहा को सबसे कमजोर सिंगल घरवाले के रूप में चुनते हैं। 

अनूप और जसलीन ने अपने रिश्ते को शो के ओपनिंग डे पर पहली बार सार्वजनिक रूप से स्वीकारा है। जिसके बाद से ही दोनों के रिश्ते को लेकर घर से लेकर सोशल मीडिया तक में सवाल उठ रहे हैं। अनूप जलोटा अपनी 27 साल छोटी पार्टनर जसलीन के साथ पहुंचे हैं। इस शो के आगाज के साथ ही दोनों ने अपने रिश्ते को पहली बार सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया है। शो के शुरू होते पर एक वीडियो दिखाया गया जिसमें जसलीन ने कहा क‍ि वे पिछले 3 साल से अनूप जलोटा को डेट कर रही हैं।

 बिग बॉस ने उन्‍हें जलोटा के साथ घर में आने की इजाजत दी है। जसलीन ने कहा है कि मेरे और अनूप के रिश्‍ते के बारे में यह खुलासा मेरे पेरेंट्स और दोस्‍तों के लिए काफी चौकाने वाला है, हमें एक-दूसरे को डेट करते हुए साढ़े तीन साल हो गए हैं।

English summary :
Bigg Boss 12 Day one Highlights Updates in Hindi: The Big Boss Season 12 has got a lot of excitement. The show has started on Sunday. The first day in the house has been seen raising competitor questions on each other.


Web Title: Bigg Boss 12:In the first day, the commentators raised the question of Anup-Jasleen's relationship

टीवी तड़का से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे