Bigg Boss 12: फाइनल से पहले शो का सबसे बड़ा ट्विस्ट, ये दमदार फाइनलिस्ट रातोरात हुआ घर से बाहर!
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: December 27, 2018 16:38 IST2018-12-27T16:38:03+5:302018-12-27T16:38:03+5:30
घर में सुरभि राणा, दीपक ठाकुर, श्रीसंथ, दीपिका कक्कड़, करणवीर बोहरा और रोमिल चौधरी बचे है और फिनाले की आखिरी जंग इनमें से किन्हीं सदस्यों के बीच ही होनी है।

Bigg Boss 12: फाइनल से पहले शो का सबसे बड़ा ट्विस्ट, ये दमदार फाइनलिस्ट रातोरात हुआ घर से बाहर!
बिग बॉस 12 के फिनाले में अब कुछ ही दिन बचे है। इस रविवार को फैंस को शो का अगला विजेता मिल जाएगा। इस समय घर में सुरभि राणा, दीपक ठाकुर, श्रीसंथ, दीपिका कक्कड़, करणवीर बोहरा और रोमिल चौधरी बचे है और फिनाले की आखिरी जंग इनमें से किन्हीं सदस्यों के बीच ही होनी है। लेकिन अब फाइनल के तीन पहले शो की सबसे दमदार प्रतियोगी घर से बाहर हो गई है।
एक जहां इस समय घर से बेघर होने के लिए पांच सदस्य नॉमिनेटेड है, वहीं सुरभि राणा इस शो की पहली फाइनलिस्ट बन चुकी हैं। लेकिन फाइनल से कुछ समय पहले उनको घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
जहां सभी लोग पांच नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स (श्रीसंथ, रोमिल चौधरी, दीपिका कक्कड़, करणवीर बोहरा और दीपक ठाकुर) में से ही किसी एक नाम का अनुमान लगा रहा है। द खबरी ने कुछ मिनट पहले ही एक ट्वीट के जरिए जानकारी दे दी है कि आखिर आज की रात किसे घर से बेघर किया जाएगा? सामने आ रही जानकारी के मुताबिक घर में धमाल मचाने वाली सुरभि राणा को एलिमिनेट कर दिया गया है।
Surbhi Rana Evicted https://t.co/hemqEAXMGo
— The Khabri (@TheKhbri) December 27, 2018
किस दिन होगा फाइनल
अभी फाइनल की डेट सामने नहीं आई है लेकिन इसके कयास शुरू हो गए हैं। बीते एपिसोड में रोमिल एक जगह ये कहते हुए नजर आए थे कि अब इस घर में हमें सिर्फ 10 दिन ही बचे है, ऐसे में अनुमान लगाया जाए तो 10 दिन बाद यानि कि 30 दिसम्बर को ही इस शो का आखिरी दिन होगा। साथ ही आज के एपिसोड का एक प्रोमो पेश किया गया है जिसमें शो में सिंबा की टीम आज प्रमोशन के लिए आएगी, वहीं बैकग्राउंड में कहा जा रहा है कि आज शो के अंतिम वीकेंड के वार में, मतलब साफ है कि अगले हफ्ते शो का फाइल होगा। अब फैंस के बीच उत्सुकता भी बढ़ जाएगी।
