Bigg Boss 12: जसलीन सबके सामने अनूप जलोटा को किया Kiss, कंटेस्टेंट को गिनवाए बॉडी के टैटू, वीडियो वायरल

By स्वाति सिंह | Updated: September 27, 2018 03:57 IST2018-09-27T03:57:57+5:302018-09-27T03:57:57+5:30

इस वीडियो में जसलीन सबके सामने वॉशरुम एरिया में अनूप को किस करती नजर आई हैं।

Bigg Boss 12: Jaseline kisses Anup Jalota in front of everyone, video goes viral | Bigg Boss 12: जसलीन सबके सामने अनूप जलोटा को किया Kiss, कंटेस्टेंट को गिनवाए बॉडी के टैटू, वीडियो वायरल

Bigg Boss 12: जसलीन सबके सामने अनूप जलोटा को किया Kiss, कंटेस्टेंट को गिनवाए बॉडी के टैटू, वीडियो वायरल

मुंबई, 27 सितंबर: बिग बॉस सीजन 12 में सबसे चर्चित जोड़ी अनूप जलोटा और जसलीन मथारू का रोमांटिक वीडियो वायरल हो रहा है।  

इस वीडियो में जसलीन सबके सामने वॉशरुम एरिया में अनूप को किस करती नजर आई हैं। इसके बाद से यह वीडियो काफी वायरल हो गया है।  

इसमें साफ़ देखा जा सकता है कि एक बार नहीं बल्कि जसलीन ने अनूप को कई बार किस किया है।  गौरतलब है कि बिग बॉस के घर में पहली बार ऐसी रोमांटिक जोड़ी सामने आई है।  


इससे पहले जसलीन ने घर के सदस्य शिवाशीष को अपने बॉडी के टैटू गिनवाए थे। वह वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। 

View this post on Instagram

उधर, लग्जरी बजट वाले टास्क में इस बार सिंगल्स ने बाजी मारी है। टास्क के दूसरे दिन अनूप-जसलीन की जोड़ी में जसलीन को चेयर पर बैठना था पर वह कुछ ही देर टिक पईं।  

वहीं जब उर्वशी चेयर पर पहुंची तो सिंगल्स ने उनके साथ आराम से ये टास्क परफॉर्म किया।  इसके अलावा चेयर पर बैठी सोमी को दीपिका और करनवीर ने टॉर्चर किया।  जिसके बाद सबा काफी गुस्से में आ गई और सभी से झगड़ने लगीं। 
 

Web Title: Bigg Boss 12: Jaseline kisses Anup Jalota in front of everyone, video goes viral

टीवी तड़का से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे