Bigg Boss 12: जसलीन सबके सामने अनूप जलोटा को किया Kiss, कंटेस्टेंट को गिनवाए बॉडी के टैटू, वीडियो वायरल
By स्वाति सिंह | Updated: September 27, 2018 03:57 IST2018-09-27T03:57:57+5:302018-09-27T03:57:57+5:30
इस वीडियो में जसलीन सबके सामने वॉशरुम एरिया में अनूप को किस करती नजर आई हैं।

Bigg Boss 12: जसलीन सबके सामने अनूप जलोटा को किया Kiss, कंटेस्टेंट को गिनवाए बॉडी के टैटू, वीडियो वायरल
मुंबई, 27 सितंबर: बिग बॉस सीजन 12 में सबसे चर्चित जोड़ी अनूप जलोटा और जसलीन मथारू का रोमांटिक वीडियो वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में जसलीन सबके सामने वॉशरुम एरिया में अनूप को किस करती नजर आई हैं। इसके बाद से यह वीडियो काफी वायरल हो गया है।
इसमें साफ़ देखा जा सकता है कि एक बार नहीं बल्कि जसलीन ने अनूप को कई बार किस किया है। गौरतलब है कि बिग बॉस के घर में पहली बार ऐसी रोमांटिक जोड़ी सामने आई है।
.@anupjalota ko mil raha hai #JasleenMatharu se dher saara pyaar. Kya isse jal rahe hain ghar ke baaki umeedvaar ? #BB12#BiggBoss12@iamappyfizz@oppomobileindia@TheGarnierMan@letsdroompic.twitter.com/BHyu7oNAYO
— COLORS (@ColorsTV) September 26, 2018
इससे पहले जसलीन ने घर के सदस्य शिवाशीष को अपने बॉडी के टैटू गिनवाए थे। वह वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
View this post on Instagram
उधर, लग्जरी बजट वाले टास्क में इस बार सिंगल्स ने बाजी मारी है। टास्क के दूसरे दिन अनूप-जसलीन की जोड़ी में जसलीन को चेयर पर बैठना था पर वह कुछ ही देर टिक पईं।
वहीं जब उर्वशी चेयर पर पहुंची तो सिंगल्स ने उनके साथ आराम से ये टास्क परफॉर्म किया। इसके अलावा चेयर पर बैठी सोमी को दीपिका और करनवीर ने टॉर्चर किया। जिसके बाद सबा काफी गुस्से में आ गई और सभी से झगड़ने लगीं।