बिग बॉस 12: सुरभि ने मान लिया कि वो हैं बदतमीज तो वहीं अनूप और जसलीन फिर से आ रहे हैं करीब
By मेघना वर्मा | Updated: October 5, 2018 09:40 IST2018-10-05T09:39:26+5:302018-10-05T09:40:23+5:30
Bigg Boss Season 12 day 18 Highlights, Updates in Hindi: जोड़ी वर्सस सिंगल वाले कॉन्सेप्ट पिछले हफ्ते से चल रहे हैं। इसकी वजह से दर्शकों को इस बात का तो अंदाजा लग ही गया की जोड़ियों की टीम में आपस में ही कितना मतभेद है।

बिग बॉस 12: सुरभि ने मान लिया कि वो हैं बदतमीज तो वहीं अनूप और जसलीन फिर से आ रहे हैं करीब
कलर्स चैनल के शो बिग बॉस के 17वें दिन ज्वालामुखी टास्क को लेकर घर के सदस्यों में गर्मा-गर्मी देखने को मिली। दिन की शुरूआत होते ही सुरभि, खान सिस्टर की बुराई में जुट जाती हैं। घर के लक्जरी बजट टास्क की शुरूआत फिर से होती है। टास्क में नेहा अपनी बॉल को सबा और सौरभ को डोनेट करना चाहती हैं मगर वो दोनों उन्हें मना कर देते हैं। इसके बाद सबा और नेहा में एक बार फिर अपने स्टेट्स को लेकर बहस छिड़ जाती है।
Captaincy aur nominations ki ye jung kya hungame layegi #BB12 ke ghar mein? Tune in now to find out! #BiggBoss12@iamappyfizzpic.twitter.com/bhZLbKZe2T
— COLORS (@ColorsTV) October 4, 2018
इसी टास्क के बीच में जसलीन और अनूप एक बार फिर एक दूसरे के करीब दिखते हैं। जसलीन, अनूप को थैंक्स कहती दिखती हैं कि उन्होंने जसलीन को माफ कर दिया। इसके बाद जसलीन कहती हैं कि अगर सच में कभी अनूप जलोटा किंडनैप हो गए तो वो उन्हें बचा लेंगी।
Baton baton mein #JasleenMatharu ko de rahe hain @anupjalota tane? Dekhiye abhi #BB12 mein. #BiggBoss12@PanasonicIndiapic.twitter.com/w5MYImgDi0
— COLORS (@ColorsTV) October 4, 2018
रोमिल-निर्मल, सौरभ-शिवाशीष और सबा-सोमी की जोड़ी कैप्टेंसी के लिए दावेदार बन जाते हैं जिससे घर के सिंगल सदस्य काफी खुश नजर आते हैं। इसके बाद जसलीन, दीपक को मैनरलेस कहती हैं जिसके बाद दीपक भड़क उठते हैं। इसके बाद दीपिका बिग बॉस के दिए कैपटेन्सी टास्क की चिट्ठी सबके सामने पढ़ती हैं।
#DeepakThakur aur #JasleenMatharu ke beech shuru ho gayi behas, kab hoga iska aant? #BB12#BiggBoss12@AlmondDropspic.twitter.com/Aa5b8AsZhn
— COLORS (@ColorsTV) October 4, 2018
इस टास्क में तीन दावेदारों को एक रिंग को पकड़कर खड़े होना पड़ता है। जो दावेदार अंत तक इस रिंग को लेकर खड़ा रहेगा वो ही घर का नया कप्तान बनेगा। इस टास्क में सुरभि, सोमिल और शिवाशिष शामिल होते हैं। टास्क के बीच में भी सुरभि-सोमी और रोमिल और सबा के बीच भी झगड़ा हो जाता है। सुरभि इसी बीच कहती हुई दिखती हैं कि हां हूं मैं बदतमीज।
#SurbhiRana tries to speak to #SomiKhan but she walks away! Will this lead to another catfight in the house? #BB12#BiggBoss12@campusshoespic.twitter.com/UkU5aN0uyh
— COLORS (@ColorsTV) October 4, 2018
घरवालों की नोंक-झोंक के बाद आज रात के एपीसोड में पता चलेगा कि कौन होगा घर का नया कैप्टन।