लाइव न्यूज़ :

बिग बॉस 12: श्रीसंत और करणवीर से भिड़े दीपक, क्या कैप्टेंसी टास्क के लिए टूट जाएगी दोस्ती ?

By मेघना वर्मा | Updated: October 4, 2018 09:51 IST

Bigg Boss Season 12 Updates, Highlights in Hindi: रोमिल अनूप जलोटा से ये भी कहते दिखाई देते हैं कि वो जसलीन को माफ कर दें क्योंकि जसलीन अपने ब्रेकअप के कारण रोमिल को मानती हैं।

Open in App

बिग बॉस में 17 दिन बिताने के बाद लोगों को एक-दूसरे के असली चेहरे समझ में आने लगे हैं। जहां नॉमिनेशन टास्क में जसलीन और अनूप के बीच अनबन दिखाई दे रही है तो वहीं घर के अगले कैप्टन बनने के लिए सदस्यों में होड़ सी मच गई है। सिर्फ यही नहीं घर के अन्दर खुद को दोस्त बताने वाले लोग भी कैप्टन बनने के लिए एक-दूसरे से लड़ते हुए भी नजर आ रहे हैं। 

ज्वालामुखी टास्क से हुई शुरूआत

 

बिग बॉस के 17वें दिन की शुरूआत हुई बिग बॉस के लग्जरी बजट टास्क से। ज्वालामुखी नाम के इस टास्क में गार्डन एरिया में कुछ ज्वालामुखी बनाए गए हैं जिनमें से समय-समय पर अलग-अलग रंग की बॉल निकलती है जिसे कलेक्ट करके अपने पास रखना है। इस टास्क में दीपिका, नेहा, करणवीर, सृष्टि, श्रीसंत नें सिंग्लस में रोमिल, जसलीन, सबा, दीपक और सौरभ ने जोड़ियों में से हिस्सा लिया है। अंत में बिग बॉस ने बताया कि इस सदस्यों में अंत में जो 3 बच जाएंगे वो ही कप्तानी की रेस में एक-दूसरे को टक्कर दे पाएंगे। 

जसलीन को माफ दें अनूप 

टास्क के बीच में ही रोमिल और श्रीसंत के बीच किसी बात को लेकर झड़प हो जाती है जिसके बाद रोमिल उस जगह से उठ जाते हैं। रोमिल अनूप जलोटा से ये भी कहते दिखाई देते हैं कि वो जसलीन को माफ कर दें क्योंकि जसलीन अपने ब्रेकअप के कारण रोमिल को मानती हैं। इसी बीच सुरभि, श्रीसंत के खिलाफ दीपक को भड़काती हुई दिखती हैं। 

भड़क गए दीपक

बारिश की वजह से टास्क को बीच में ही रोक दिया जाता है। वैसे तो दीपक, करणवीर और श्रीसंत को भाई की तरह मानते हैं मगर सुरभि के भड़काने के बाद डाइनिंग एरिया में बैठकर दीपक, करणवीर के बारे में उल्टा-सीधा बोलते दिखाई देते हैं। वो कहते हैं कि करणवीर इधर की बात उधर करते हैं।

 

सिर्फ करणवीर ही नहीं दीपक श्रीसंत से भी भिड़ जाते हैं जिससे घर का माहौल एक बार फिर गर्म हो जाता है। कैप्टन नेहा लड़ाई सुलझाने की कोशिश तो करती हैं पर इसमें वो कामयाब नहीं हो पाती। 

 

टास्क के एक बार फिर शुरू होने के बाद नेहा और सबा झगड़ा शुरू कर देती हैं। सबा खान तो ये भी कहती दिखाई देती हैं कि नेहा घर की अगली कैप्टन बनना चाहती हैं और इसीलिए वो झगड़ा कर रही हैं। दिन भर लड़ाई वाले इस माहौल के बाद टास्क से दीपिका, जसलीन और श्रीसंत बाहर हो जाते हैं। अब आज रात ही पता चलेगा कि कौन होगा घर का नया कप्तान।    

टॅग्स :बिग बॉस 12
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीRubina Dilaik Pics: रुबीना दिलैक ने दिखाया सिजलिंग अवतार, 'खतरों के खिलाड़ी 12' में मचा रही हैं घमाल, देखें तस्वीरें

टीवी तड़काक्या पहले से लिखी होती है Bigg Boss की स्क्रिप्ट?

टीवी तड़का'ब‍िग बॉस' कंटेस्टेंट सोमी को मिला बड़ा प्रोजेक्ट, बदली सूरत की में नहीं पहचान पाएंगे फैंस

टीवी तड़काबिग बॉस 12 का विनर था फिक्सड,रोहित शेट्टी के बयान से हुआ खुलासा

टीवी तड़का'बिग बॉस' के घर से निकलते ही चमकी दीपक ठाकुर की किस्मत, मिले 3 फिल्म्स और रिएलिटी शो के ऑफर

टीवी तड़का अधिक खबरें

टीवी तड़काBigg Boss 19 Grand Finale: क्या ग्रैंड फिनाले से पहले तान्या मित्तल बिग बॉस के घर से होंगी बाहर?

टीवी तड़काBigg Boss 19: मीडिया राउंड में पत्नी और बच्चों के बारे में सेंसिटिव सवाल पर गौरव खन्ना हुए भावुक | VIDEO

टीवी तड़काBigg Boss 19 Grand Finale: 7 दिसंबर को मिलेगा 'बिग बॉस 19' का विनर, नए प्रोमो में टॉप 6 कंटेस्टेंट्स का हुआ खुलासा | WATCH

टीवी तड़काBigg Boss 19 Voting Trend: वीकेंड का वार का बेसब्री से इंतज़ार, कौन आगे है और कौन सबसे पीछे?

टीवी तड़काBigg Boss 19: तान्या मित्तल बेचती थीं 'एडल्ट खिलौने', मालती चाहर ने किया चौंकाने वाला खुलासा