शिल्पा शिंदे होंगी 'बिग बॉस 11' की विजेता, पैसे लेकर विकास होंगे शो से बाहर!
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: January 12, 2018 16:21 IST2018-01-12T16:19:11+5:302018-01-12T16:21:21+5:30
बिग बॉस 11 के फिनाले से पहले फैंस अपने चहेते कंटेस्टेंट को विनर बनाने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं।

bigg boss
बिग बॉस 11 के फिनाले में अब कुछ समय ही बचा है। ऐसे में विनर के नाम को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं। फिनाले से पहले फैंस अपने चहेते कंटेस्टेंट को विनर बनाने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं। मीडिया में इन दिनों खबर चल रही है कि शिल्पा शिंदे ही बिग बॉस 11 की विनर बनेंगी जबकि हिना खान दूसरे और विकास गुप्ता तीसरे फाइलिस्ट होंगे। विकास बिग बॉस के द्वारा ऑफऱ किए गए पैसों को लेकर शो से बाहर हो जाएगे।
मीडिया में चल रहा है कि विकास गुप्ता अभी तक की वोटिंग में शिल्पा को टक्कर दे रहे हैं। अब तक सोशल मीडिया पर सिर्फ शिल्पा शिंदे और हिना खान ही ट्रेंड कर रही थीं लेकिन अब इस दौड़ में विकास गुप्ता आगे हो गए हैं। कुछ दिनों पहले ही इंटरनेट पर #vikashDeservesTheWin ट्रेंड कर रहा था। इस शो के मास्टरमाइंड विकास गुप्ता को टीवी इंडस्ट्री से जुड़े उनके दोस्त और फैंस का जबरदस्त सपोर्ट मिल रहा है।
वहीं ट्विटर पर ट्रेंडिंग में शिल्पा के फैंस ने विकास को पछाड़ दिया है। #shilpaDeservesTheWin पर सबसे तेजी से 1 मिलियन लाइक्स दर्ज किए गए हैं। पिछले दो दिनों से वोटिंग लिस्ट में शिल्पा का नाम सबसे ऊपर है और ऐसे में उनका विनर बनना तय सा लगा रहा है। हांलाकि इस सीजन का विजेता कौन होगा 14 जनवरी को ये फैंस को पता लग ही जाएगा।