बिग बॉस 11: वीकेंड के वार में इन पर फूटेगा सलमान का गुस्सा, दिखा सकते हैं बाहर का रास्ता

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: December 23, 2017 17:15 IST2017-12-23T16:12:00+5:302017-12-23T17:15:35+5:30

टास्क के दौरान बुरे प्रदर्शन के लिए अर्शी खान, विकास गुप्ता और आकाश को कालकोठरी की सजा मिलती है।

bigg boss 11 will salman take big action on vikas akashs fight | बिग बॉस 11: वीकेंड के वार में इन पर फूटेगा सलमान का गुस्सा, दिखा सकते हैं बाहर का रास्ता

बिग बॉस 11: वीकेंड के वार में इन पर फूटेगा सलमान का गुस्सा, दिखा सकते हैं बाहर का रास्ता

बिग बॉस का ये सीजन सबसे ज्यादा विवादों में घिरा रहा है। शुक्रवार को विकास गुप्ता और आकाश डडलानी के बीच शब्दों के वार से शुरू हुआ झगड़ा हाथापाई तक पहुंच जाता है। दरअसल, टास्क के दौरान बुरे प्रदर्शन के लिए अर्शी खान, विकास गुप्ता और आकाश को कालकोठरी की सजा मिलती है। लेकिन जेल में पहुँचने के बाद ही आकाश, विकास का पीछा नहीं छोड़ते है और वो उन्हें काफी भला बुरा कहते है। 

विकास काफी हदतक आकाश की बातों को अनदेखा कर देते है लेकिन इस बीच आकाश कुछ ऐसा बोलते है तो विकास का सब का बाँध टूट जाता है। आकाश और विकास के बीच हाथापाई होती है और विकास उन्हें जमीन पर धक्का मारते  हैं, लेकिन घर में फिजिकल होने की मनाही है।

सलमान ले सकते हैं एक्शन

आज वीकेंड के वार में सलमान खान घरवालों से रूबरू होने वाले है लेकिन आकाश और विकास की इस हरकत से उनको कोई सजा भी सुना सकते हैं।  बता दें जब यह शो शुरू हुआ था तब विकास के खातिर प्रियांक शर्मा ने आकाश से हाथापाई की थी। जिसकी वजह से उन्हें शो से बाहर होना पड़ा था। अब विकास की इस हरकत को देखकर सलमान क्या फैसला लेते है? यह तो देखना होगा कि सलमान शो के विकास या आकाश को बाहर का रास्ता दिखाते हैं।
 

Web Title: bigg boss 11 will salman take big action on vikas akashs fight

टीवी तड़का से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे