बिग बॉस 11 जीतने पर शिल्पा श‌िंदे ने कमाया कितना

By खबरीलाल जनार्दन | Updated: January 15, 2018 01:11 IST2018-01-15T01:11:01+5:302018-01-15T01:11:48+5:30

बिग बॉस 11 जीतने पर इनामी राशि 50 लाख रुपये रखी गई थी। लेकिन वो भी शिल्पा को पूरी नहीं मिली।

Bigg Boss 11: How much Shilpa Shinda getting by bigg boss 11 know Bigg boss prize money | बिग बॉस 11 जीतने पर शिल्पा श‌िंदे ने कमाया कितना

बिग बॉस 11 जीतने पर शिल्पा श‌िंदे ने कमाया कितना

बिग बॉस के घर में करीब तीन महीने तक दर्शकों के मनोरंजन करने और अजीबोगरीब एक्‍टिविटी करने के बाद विजेता शिल्पा शिंदे को 44 लाख रुपये कैश प्राइज मिली। बिग बॉस 11 जीतने पर चर्चित टीवी धारावाहिक 'भाभी जी घर पर हैं' फेम अभिनेत्री शिल्पा श‌िंदे को यह इनामी राशि बिग बॉस की ट्रॉफी के साथ दी गई। 

बिग बॉस 11 जीतने पर इनामी राशि 50 लाख रुपये रखी गई थी। लेकिन घर में नियम तोड़ने, दूसरे साथ‌ियों से झगड़ा करने, टास्क को पूरा न करने, या टास्क हार जाने जैसे मामालों के चलते बिग बॉस के नये नियमानुसार शिल्पा के 6 लाख रुपये काट लिए गए। इसलिए उन्हें ट्रॉफी के साथ 44 लाख रुपये ही दिए गए।

जानकारी के मुताबिक एक छह लाख रुपये के टास्क में शिल्पा शिंदे विकास गुप्ता से हार गई थीं। यह छह लाख रुपये शिल्पा के प्राइज मनी से काटे गए हैं। हालांकि बिग बॉस से होने वाली कमाई का यह असल हिस्सा नहीं है।


सप्ताह से तय होती है बिग बॉस के कंटेस्टेंट की कमाई

बिग बॉस के घर कंटेस्टेंट को कितने पैसे दिए जाते हैं, इसको लेकर कोई आधिकारिक आंकड़ा नहीं जारी किया जाता। लेकिन छनकर जो जानकारियां सामने आती हैं उनके अनुसार बिग बॉस में बस सेलिब्रेटी पृष्ठभूमि से आए लोगों को ही पैसे मिलते हैं। और यह पैसे सप्ताह के हिसाब से तय होते हैं। क्योंकि बिग बॉस से कंटेस्टेंट को सप्ताह के आखिर में निकाला जाता है।

बीते कुछ सालों से जिस तरह से बिग बॉस की टीआरपी बढ़ी है, अब कंटेस्टेंट भी काफी सोच-समझ कर इसका हिस्सा बनते हैं। बिग बॉस की नजर हाल-फिलहाल के सबसे चर्चित लोगों पर होती है। चर्चित लोगों की अपनी मांगें भी होती हैं। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक हिना खान और शिल्पा शिंदे जैसी हस्तियों ने बिग बॉस से एक सप्ताह के 7-9 लाख रुपये की मांग की थी। बिग बॉस करीब 15 सप्ताह चला।

Web Title: Bigg Boss 11: How much Shilpa Shinda getting by bigg boss 11 know Bigg boss prize money

टीवी तड़का से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे