Bigg Boss 11: पहले शैतान आत्मा फिर हाउस की मां, क्या-क्या कर के बिग बॉस जीती हैं शिल्पा

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: January 15, 2018 01:18 IST2018-01-15T01:17:39+5:302018-01-15T01:18:45+5:30

शिल्पा शो के पहले दिन से लेकर अंतिम दिन तक वो एक दमदार प्रतियोगी के तौर पर सामने रहीं।

bigg boss 11 finale shilpa shinde journey during show | Bigg Boss 11: पहले शैतान आत्मा फिर हाउस की मां, क्या-क्या कर के बिग बॉस जीती हैं शिल्पा

Bigg Boss 11: पहले शैतान आत्मा फिर हाउस की मां, क्या-क्या कर के बिग बॉस जीती हैं शिल्पा


बिग बॉस 11 के फाइनल में हिना खान को हराकर शिल्पा शिंदे शो की विजेता बन गई हैं। शिल्पा के सामने फाइनल में विकास गुप्ता , हिना खान और पुनीश शर्मा थे, जिनमें सभी को पीछे छोड़कर उनके सिर पर जीत का खिताब सजा है। शो के पहले दिन से लेकर अंतिम दिन तक वो एक दमदार प्रतियोगी के तौर पर सामने रहीं। उनके गुस्से, झगड़े, प्यार हर किसी को फैंस ने पसंद किया। आइए बिग बॉस 11 की विजेता के पूरे सफर पर एक नजर डालते हैं।

 

शिल्पा की विकास से दुश्मनी और फिर दोस्ती

 

शो के पहले की दिन से उनकी और विकास की नोकझोक देखने को मिली। शुरुआत के 4 हफ्तों में शिल्पा और विकास का 36 का आंकड़ा रहा। शो के दौरान विकास गुप्ता ने कहा कि, अगर उन्हें पहले पता होता कि शिल्पा शिंदे भी बिग बॉस में आने वाली हैं तो वह कभी नहीं आते। बिग बॉस के 5वें हफ्ते तक दोनों के बीच कड़वाहट साफ देखी गई। बाद में दोनों के रिश्तों में काफी सुधार हुआ। इनकी दोस्ती यूं हुई कि विकास से शिल्पा ने वादा किया वो फिर से उनके साथ काम करेंगी। घर से बाहर निकलने के बाद वह एक वेब सीरीज बनाएंगे, जिसमें शिल्पा शिंदे मुख्य किरदार में होंगी।


 
घर के अंदर शिल्पा के दोस्त

 

शिल्पा के घर के अंदर तीन दोस्त बनें , आकाश ददलानी, अर्शी खान और पुनीश शर्मा। इन तीनों ने उन्हें मां का दर्जा दिया। इनकी दोस्ती नें प्यार और कड़वाहट दोनों देखने को मिली। वो शायद इसलिए क्योंकि शिल्पा गलत के लिए कभी खड़ी नहीं हुई।

अर्शी से शिल्पा की लड़ाई

 

अर्शी और शिल्पा की ये दोस्ती घर के कई कंटेस्टेंट्स को खूब अखरती रही। हिना खान ने इनकी दोस्ती पर कहा था कि 'शिल्पा वैसे तो बहुत अच्छी हैं लेकिन वह अर्शी जैसों के संगत में होने की वजह से स्क्रीन पर बुरी दिखती हैं।' ऐसा नहीं है कि शिल्पा और अर्शी के बीच केवल दोस्ती ही रही हो दोनों के बीच टास्क के दौरान झगड़े भी खूब हुए। जब दोनों के घरवाले घर के अंदर आए थे तब अर्शी ने शिल्पा के ऊपर कई तरह के आरोप भी लगाए थे।

घर की किचन किंग बनीं शिल्पा

 

शिल्पा ने शो के पहले दिन से किचन संभाला। उन्होंने पूरे सीजन में पूरे घर के लिए खाना बनाया और जिस कारण से वह सीजन की किचन किंग भी बनीं। शिल्पा के खाना बनाने पर कई बार बवाल भी हुआ, जहां हिना ने उनके ऊपर गंदे पानी से खाना बनाने का आरोप लगाया वहीं, अर्शी ने खुन्नस नें उन्हें किचन से बाहर निकाला। लेकिन फिर भी वह सभी के लिए पूरे प्यार के साथ खाना बनाती रहीं।


शिल्पा के अंदाज ने बनाया विजेता

शिल्पा के बेबाक अंदाज ने आज उन्हें शो का विजेता बनाया है। शिल्पा ने शो के अंदर पहले ही दिन से पूरी सूझबूझ से गेम खेला। उन्होंने पूरे सीजन में एक बार भी खुद को कमजोर नहीं पड़ने दिया यही कारण है कि आज वह सीजन 11 की विजेता बनी हैं।

Web Title: bigg boss 11 finale shilpa shinde journey during show

टीवी तड़का से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे