Bigg Boss 11: कंटेस्टेंट्स की इन हरकतों से आग बबूला हुआ उनका परिवार, देखें वीडियो
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: December 27, 2017 18:25 IST2017-12-27T18:18:48+5:302017-12-27T18:25:57+5:30
बिग बॉस के इस सरप्राइज से फैमली वालों की नजरों में खटके कंटेस्टेंट्स

Bigg boss
बिग बॉस के शो में अब सिर्फ 2 हफ्ते बचे हैं। शो में आए दिन कुछ न कुछ नया देखने को मिल रहा है। बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स को एक सरप्राइज दिया है। मंगलवार को शो में कंटेस्टेंट्स के घर से कोई ना कोई मेंबर आया हुआ है। हालांकि कंटेस्टेंट्स के फैमली वाले अभी पड़ोसी घर में मौजूद है और समय-समय पर बिग बॉस कंटेस्टेंट्स को कोई ना कोई टास्क दे रहे हैं। इसके मुताबिक जो कंटेस्टेंट्स टास्क को जितेगा उसे सबसे ज्यादा प्वाइंट्स मिलेंगे और उसे घरवालों से मिलने का मौका मिलेगा।
इस टास्क के दौरान फैमली वालों ने कंटेस्टेंट्स से खाना बनवाया और सबका मजाक बनाने के लिए कहा। इस टास्क के खत्म होने के बाद पड़ोसी घर में बैठे फैमली वालों मे हिना खान और शिल्पा शिंदे को आपसी सहमति से विजेजा बनाया। इसी तरह घर में बुधवार की रात एक और टास्क होगा। जिसमें कंटेस्टेंट्स को एक-दूसरे को इग्नोर करने के लिए बोला जाएगा। लेकिन इस टास्क के दौरान कंटेस्टेंट्स कुछ ऐसा करेंगे जिससे पड़ोसी घर में बैठे फैमली मेंबर नाराज हो जाएंगे। इसे संबंधित बिग बॉस ने एक वीडियो भी शेयर की है।
The housemates have to play the ignore game in the house! Find out who will win this, tonight at 10:30 PM only on #BB11. #BBSneakPeekpic.twitter.com/u0Xd6GewRP
— COLORS (@ColorsTV) December 27, 2017
बता दें कि इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए प्रियांक शर्मा और लव नॉमिनेट हैं। विकास गुप्ता और हिना खान सीधे सेमिफाइनल में पहुंच गए हैं।