Bigg Boss 11 से निकलते ही अर्शी खान को मिला यह शो, शिल्पा और हिना को लग सकती है मिर्ची

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: December 26, 2017 18:26 IST2017-12-26T18:03:46+5:302017-12-26T18:26:19+5:30

कलर्स टीवी चैनल के इस शो से अर्शी खान फिर करेंगी वापसी

Bigg Boss 11 arshi khan come back another show of colors channel | Bigg Boss 11 से निकलते ही अर्शी खान को मिला यह शो, शिल्पा और हिना को लग सकती है मिर्ची

arshi khan

Bigg Boss सीजन 11 पिछले दो हफ्तों से दर्शकों के लिए काफी शॉकिंग है। हितने तेजवानी के बाद अर्शी खान के बाहर निकलने से दर्शक काफी हैरान हैं। शो से बाहर निकलते ही अर्शी खान ने एक इंटरव्यू में यह भी कहा था कि उन्हें लगा कि वह जैसा खेल रही हैं, वह  टॉप 3 का हिस्सा तो जरूर बनेंगी। 

हालांकि ये बात अलग है कि अर्शी खान पिछले कुछ हफ्तों से शो में जो भी दाव खेल रही थी वह उल्टा पड़ रहा था। अर्शी खान के फैन्स अगर इस बात से नाराज है कि वह शो से बाहर हो चुकी हैं तो निराश मत होइए, हमारे पास आपके लिए एक ऐसी खबर है, जिसको सुन आप खुश हो जाएंगे। असल में शो से बाहर निकलते ही अर्शी को एक प्रोजेक्ट ऑफर हुआ है। 

इंडिया फोरम की एक रिपोर्ट की मानें तो अर्शी बहुत जल्द कलर्स शो पर आने वाले शो 'एंटरटेनमेंट की रात' में नजर आएंगी। असल में  रेडियो जॉकी मलिष्का ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है। । जिसमें अर्शी इस शो के सेट पर नजर आ रही हैं। इस वीडियो में अर्शी से पूछा जा रहा है कि इस शो को कौन जीतेगा तो अर्शी कहती हैं कि विकास गुप्ता...वो बहुत सही खेल खेल रहा है, बाकी बकवास खेल रहे हैं।


इस वीडियो को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि अर्शी इस शो में फिर एक अलग अंदाज में नजर आएंगी। फिलहाल अगर इस शो की जानकारी घर के अंदर हिना खना और शिल्पा शिंदे को मिली तो वह अर्शी के इस काम से जलन जरूर खाएंगी।

Web Title: Bigg Boss 11 arshi khan come back another show of colors channel

टीवी तड़का से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे