Bigg Boss 13: 'बिग बॉस' के घर में इश्क में डूबे नजर आ चुके हैं ये आशिक, देखे लिस्ट
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: September 28, 2019 06:19 IST2019-09-28T06:19:06+5:302019-09-28T06:19:06+5:30
Bigg Boss Love Affairs बिग बॉस का नाम लिया जाए और प्यार का नाम लिया जाए हो ही नहीं सकता है। बिग बॉस के घर में कईयों को इश्क फरमाते देखा गया है।

Bigg Boss 13: 'बिग बॉस' के घर में इश्क में डूबे नजर आ चुके हैं ये आशिक, देखे लिस्ट
रियलिटी शो का बदशाह कहा जाने वाला शो बिग बॉस 29 सितंबर से एक बार फिर से आने को तैयार है। बिग-बॉस के घर में हर तरह का ड्रामा होते दर्शक देखते हैं। दर्शक यहां प्रतियोगियों को दोस्ती, लड़ाई झगड़े के साथ इश्क में डूबे भी देखते हैं। हर बार की तरह से इस बार भी शो में फैंस को बहुत कुछ नया देखने को मिलने वाला है।
शो के अब तक के लगभग हर एक सीजन में इश्क का तड़का लगते देखा गया है। कई बार ये प्यार प्रतियोगियों पर इस कदर चढ़ा कि ये इंटीमेट तक हो गए। अब तक बिग-बॉस के 10 सीजन सामने आ चुके हैं और 11वां सीजन दर्शकों को देखने को मिल रहा है। लेकिन ये जो प्रेमी घर के अंदर इश्क में डूबे होते हैं बाहर आते ही एक दूसरे को इस कदर भूले कि मानों घर के अंदर का प्यार इनका महज शो में टिके रहने का हथकंडा था। आइए जानते हैं उन प्रतियोगियों के बारे में जो इश्क में डूबकर एक दूसरे के करीब आए-
प्रिंस नरूला-युविका चौधरी- प्रिंस और युविका बिग बॉस के 9वें सीजन में नजर आए थे। ये दोनों शो के दौरान एक दूसरे के कई बार करीब आते देखे गए थे। ये कपल अक्सर अकेले में एक दूसरे के साथ समय बिताता दर्शकों को ज्यादा दिखा था। वहीं, शो के इस सीजन को अब तक काफी समय हो चुका है लेकिन ये कपल अभी भी इश्क में डूबा हुआ है।
मनवीर-नितिभा - बिग-बॉस के घर में मनवीर गुज्जर और नितिभा एक दूसरे के काफी करीब आ चुके थे। इस दौरान उन्हें घर में 'देसी बाबू, विदेशी मेम' कह कर पुकारा जाने लगा था। लेकिन इन दोनों ने ना तो शो के अंदर और ना ही बाहर अपने इश्क को लेकर खुलकर बोला। बस दोनों शो के दौरान काफी करीब आते देखे गए थे।
सोमी- दीपक
दीपक और सोनी और बिग बॉस 12 में सबसे ज्यादा निगाहें रहीं। ऐसे में तो दोनों का अफेयर नहीं चला । लेकिन दीपक ने शो के दौरान सोमी पर जमकर लाइम मारी और सामी भी इस लाइन पर खूब इतराती नजर आईं थीं। इस सीजन की प्यार में डूबे रहने वाली यही एक जोड़ी थी।




