Birthday Special: तीरंदाजी और पिस्टल शूटिंग में माहिर हैं भारती सिंह, कभी मां ने की थी गर्भ में मारने की कोशिश
By मनाली रस्तोगी | Updated: July 3, 2020 06:42 IST2020-07-03T06:42:33+5:302020-07-03T06:42:33+5:30
आज मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) के जन्मदिन पर जानिए उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें।

मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह का 36वां जन्मदिन आज (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
आज भारती सिंह (Bharti Singh) अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं। उन्हें घर-घर में हर कोई बहुत अच्छे से जानता है। भारती आज भले ही एक मशहूर कॉमेडियन क्यों ना हों, लेकिन उन्होंने अपने बचपन में काफी सारी परेशानियों का सामना किया है। मालूम हो, जब भारती महज दो साल की थीं, तभी उनके पिता का निधन हो गया था। उनकी मां ने ही इस स्थिति में अपने बच्चों की परवरिश की।
कई रियलिटी शोज में नजर आ चुकी हैं भारती
'द कपिल शर्मा शो' में बतौर 'तितली यादव' के रूप में नजर आने वालीं भारती 'झलक दिखला जा', 'नच बलिये' और 'फिअर फैक्टर' जैसे रियलिटी शोज में भी नजर आ चुकी हैं। भारती एक बेहतरीन कॉमेडियन हैं, जोकि अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए जानी जाती हैं। हालांकि, कम लोगों को इस बात की जानकारी है कि वो एक शानदार तीरंदाज और पिस्टल शूटर भी हैं।
गरीबी के कारण एबॉर्शन कराना चाहती थीं भारती की मां
वहीं, उनकी निजी जिंदगी की बात करें तो उन्हें एक इंटरव्यू में कहते हुए देखा गया था कि गरीबी के कारण उनकी मां ने उन्हें गर्भ में ही मार देने की कोशिश की थी। इसके लिए उन्होंने कई पैतरे आजमाए थे, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था और भारती का जन्म 3 जुलाई 1984 को पंजाब के अमृतसर में एक पंजाबी घर में हुआ।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कॉमेडियन सुदेश लाहिरी ने सबसे पहले भारती सिंह को एक एनसीसी कैंप में देखा था। यही से भारती की जिंदगी ने करवट बदली और फिर उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा। आज की तारीख में भारती अपनी लाइफ में बेहद खुश हैं।


