बिग बॉस के घर में ऐसा पहली बार हुआ है, कि खुद सलमान खान ने बिग बॉस हाउस के अंदर पहुंचकर घर की सफाई की है। उन्होंने किचन से लेकर टॉयलेट तक की सफाई की। इस दौरान घर के सदस्य काफी हैरान रह जाते हैं और बार-बार सलमान खान से माफी मांगते हैं। लेकिन सलमान खान बिना किसी की सुने सफाई करते जाते हैं।
हम जिस एपिसोड की बात कर रहे हैं उसका प्रोमो खुद कलर्स चैनल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस प्रोमो में सलमान खान घर वालों से काफी नाराज नजर आते हैं और किसी से भी बात किए बैगर घर के अंदर घुसते हैं और साफ-सफाई करने लगते हैं।
जिस समय सलमान खान घर की साफाई कर रहे होते हैं उस दौरान घर के सदस्यों को खुद के ऊपर काफी गिल्टी फील होती है। वे ये सब देखकर हैरान रह जाते हैं। वीडियो के लास्ट में सलमान खान सबकी जमकर क्लास लगाते हुए नजर आते हैं। वे कहते हैं कि यहां पर किसी में भी तमीज नाम की कोई चीज नहीं है। सबके सब अपने आपको तीसमार खान समझते हैं।
आपको बता दें कि इस हफ्ते बिग बॉस के घर की कैप्टन शहनाज गिल हैं। लेकिन शहनाज के कैप्टन होते हुए घर के बाकी किसी भी सदस्य ने उन्हें गंभीरता से नहीं लिया। इस वजह से घर में काफी गंदगी फैल गई थी, जिसे साफ करने के लिए खुद सलमान खान को आना पड़ा।यहां देखें वीडियो...