टेलीविजन की दुनिया में आने वाले सीरियल्स का क्रेज फैंस के बीच हमेशा जमकर रहता है। हर रोज अनेकों चैनलों में आने वाले सीरियल फैंस को जमकर पसंद आ रहे हैं। जिनको देखने के लिए उनके बीच जमकर उत्सुकता भी देखी जाती है। इसी वजह से टीआरपी पर भी काफी असर पड़ रहा है।
ऐसे में टीआरपी के खेल के कारण हर के शो में जबरदस्त तड़के भी लगाए जाते हैं। बीएआरसी ने इस हफ्ते की लिस्ट जारी की है। इस बार कई सीरिय़ल पर इसका असर पड़ा है। कुछ इस लिस्ट में शामिल हुए हैं तो कुछ गायब हो गए हैं। आइए जानतें हैं क्या कहती है टीआरपी लिस्ट-
1- कुंडली भाग्य2-नागिन भाग्य का जहरीला खेल3-ये जादू है जिन्न का4-कुमकुम भाग्य5-तारक मेहता का उल्टा चश्मा6-छोटी सरदारनी7-ये रिश्ता क्या कहलाता है8-बिग बॉस 139-द कपिल शर्मा शो10- इंडियल आइडल सीजन 11