TRP List: कपिल शर्मा शो को हुआ फायदा, ये सीरियल बना छोटे पर्दे का बादशाह-देखें लिस्ट
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: September 14, 2019 15:25 IST2019-09-14T15:25:06+5:302019-09-14T15:25:06+5:30
छोटे पर्दे पर हर रोज अनगिनज सीरियल आते हैं। इन सीरियल्स में टीआरपी की रेस भी लगी रहती है। आइए जानते हैं इस हफ्ते कौन से शो ने बाजी मारी है।

TRP List: कपिल शर्मा शो को हुआ फायदा, ये सीरियल बना छोटे पर्दे का बादशाह-देखें लिस्ट
टेलीविजन की दुनिया में आने वाले सीरियल्स का क्रेज फैंस के बीच हमेशा जमकर रहता है। हर रोज अनेकों चैनलों में आने वाले सीरियल फैंस को जमकर पसंद आ रहे हैं। जिनको देखने के लिए उनके बीच जमकर उत्सुकता भी देखी जाती है। इसी वजह से टीआरपी पर भी काफी असर पड़ रहा है।
ऐसे में टीआरपी के खेल के कारण हर के शो में जबरदस्त तड़के भी लगाए जाते हैं। बीएआरसी ने इस हफ्ते की लिस्ट जारी की है। इस बार कई सीरिय़ल पर इसका असर पड़ा है। कुछ इस लिस्ट में शामिल हुए हैं तो कुछ गायब हो गए हैं। आइए जानतें हैं क्या कहती है टीआरपी लिस्ट-
यहां देखिए टीआरपी लिस्ट…
1-कसौटी जिंदगी की 2
2-ये रिश्ता क्या कहलाता है
3-ये रिश्ते हैं प्यार के
4-द कपिल शर्मा शो
5-संजीवनी 2
6-कौन बनेगा करोड़पति
7-बेपनाह प्यार
8-कुल्फी कुमार बाजेवाला
9-ये हैं मोहब्बतें
10-कुंडली भाग्य