Bigg Boss 11: दोबार घर में एंट्री कर रही हैं अर्शी, हिना और शिल्पा की उड़ जाएगी नींद
By पल्लवी कुमारी | Updated: January 9, 2018 18:27 IST2018-01-09T18:24:14+5:302018-01-09T18:27:42+5:30
बिग बॉस के फिनाले में एक ही हफ्ता बचा है। इस दौरान अर्शी की एंट्री से घर में एंटरटेनमेंट का जबरदस्त तड़का लगने वाला है।

Bigg Boss 11: दोबार घर में एंट्री कर रही हैं अर्शी, हिना और शिल्पा की उड़ जाएगी नींद
बिगबॉस सीजन 11 की फेमस कंटेस्टेंट अर्शी खान की दोबार बिग बॉस हाउस में एंट्री होने वाली है। बिग बॉस ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से 9 जनवरी को इस बात की सूचना दी है। बिग बॉस ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा है कि देखिए किस तरह विकास गुप्ता और हिना खान अर्शी खान का गाना गाकर स्वागत कर रहे हैं।
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अर्शी खान की एंट्री उनके फैन्स की डिमांड और सलमान खान के कहने पर की जा रही है। बता दें कि अर्शी खान के शो से बाहर होने के बाद बिग बॉस की टीआरपी काफी कम हो गई है। शायद यही वजह है कि अर्शी खान को फिर से घर में वापस बुलाया जा रहा है।
.@lostboy54 and @eyehinakhan celebrate their happy reunion with Arshi Khan, tonight at 10:30 PM on #BB11. Don't miss it! #BBSneakPeekpic.twitter.com/OQ2wqVxjP4
— Bigg Boss (@BiggBoss) January 9, 2018
वैसे अर्शी के घर से बाहर होने से सबसे ज्यादा असर विकास गुप्ता पर पड़ा था। विकास जहां कुछ समय से एकदम अकेले पड़ गए थे। वहीं अब अर्शी खान की एंट्री से वह फिर से खुश हो जाएंगे। लेकिन अर्शी के एंट्री से हिना खान और शिल्पा शिंदे को काफी पेरशानी होने वाली है। अब देखने वाली बात यह होगी कि शो से बाहर निकलते वक्त अर्शी ने जिस तरह शिल्पा के साथ किए व्यवहार को लेकर माफी मांगी थी, वहीं अब दोबारा घर में आकर वो शिल्पा के साथ कैसा बर्ताव करती हैं।
.@lostboy54 and @eyehinakhan celebrate their happy reunion with Arshi Khan, tonight at 10:30 PM on #BB11. Don't miss it! #BBSneakPeekpic.twitter.com/OQ2wqVxjP4
— Bigg Boss (@BiggBoss) January 9, 2018