IIFA अवॉर्ड के लिए रवाना हुए कई फिल्मी सितारें, अनुष्का शर्मा ने मुंबई एयरपोर्ट पर विराट कोहली को किया ड्रॉप
By धीरज पाल | Updated: June 23, 2018 13:01 IST2018-06-23T13:01:36+5:302018-06-23T13:01:36+5:30
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की जोड़ी एक बार सुर्खियों में है। अनुष्का शर्मा ने अपने पति विराट कोहली को मुंबई एयरपोर्ट पर छोड़ने पहुंची।अनुष्का शर्मा ने क्रिक्रेट टूर के लिए विराट कोहली को मुंबई एयरपोर्ट पर ड्राप किया वहीं, दूसरी ओर बैंकॉक में चल रहे आईफा (IFFA 2018) अवार्ड के लिए करण जौहर, अर्जुन कपूर, श्रद्धा कपूर और वरुण धवन जैसे कई फिल्मी सितारें बैंकॉक के लिए रवाना हुए।

Bollywood film stars left for the IIFA Awards, Anushka Sharma see off hubby Virat Kohli at Mumbai airport
नई दिल्ली, 23 जून: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की जोड़ी एक बार सुर्खियों में है। अनुष्का शर्मा ने अपने पति विराट कोहली को मुंबई एयरपोर्ट पर छोड़ने पहुंची। जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दरअसल, विराट कोहली इंग्लैंड के दौरे पर जा रहे हैं। बता दें कि विराट कोहली 3 महीने के लिए यूके, इंग्लैंड और आयरलैंड के साथ मैच खेलने के लिए रवाना हुए हैं। एक तरफ जहां अनुष्का शर्मा ने क्रिक्रेट टूर के लिए विराट कोहली को मुंबई एयरपोर्ट पर ड्राप किया वहीं, दूसरी ओर बैंकॉक में चल रहे आईफा (IIFA 2018) अवार्ड के लिए करण जौहर, अर्जुन कपूर, श्रद्धा कपूर और वरुण धवन जैसे कई फिल्मी सितारें बैंकॉक के लिए रवाना हुए।
विदाई के वक्त अनुष्का ने विराट कोहली को गले लगाकर विदा किया। इस मौके पर विराट और अनुष्का की जोड़ी बेहद ही प्यारी लग रही थी। कोहली ने ब्लैक टीशर्ट के साथ ग्रे कलर का ट्राउजर पहना था तो अनुष्का पिंक कलर के साथ व्हाइट लाइनिंग वाली वनपीस में दिखीं। बता दें कि इस टूर पर टीम इंडिया को आयरलैंड के साथ दो टी20 मैच खेलने हैं इसके अलावा इंग्लैंड के साथ तीन टी20, तीन वनडे और पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलना है।
IIFA अवॉर्ड 2018: मुंबई से बैंकॉक के लिए रवाना हुए बी-टाउन स्टार्स, देखें तस्वीरें
बता दें कि विराट कोहली के लिए इंग्लैंड दौरा बेहद अहम माना जा रहा है। वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले विराट कोहली इंग्लैंड की सरजमीं पर अभी तक असफल रहे हैं।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!