'क्राइम पेट्रोल' के अनूप सोनी कर रहे हैं टेलीविजन पर वापसी, इतने महीने बाद फिर करेंगे एंकरिंग

By मेघना वर्मा | Updated: July 5, 2019 13:34 IST2019-07-05T13:34:37+5:302019-07-05T13:34:37+5:30

अनूप सोनी जल्द ही नेक्स फिल्म प्रस्थानम में दिखाई देंगे। इस फिल्म में उनके साथ संजय दत्त दिखाई देंगे। वहीं अनूप ने वेब सीरीज पर भी काम किया है जिसे पद्मावत के मेकर्स द्वारा बनाया गया है। 

Annup Sonii returns to televison | 'क्राइम पेट्रोल' के अनूप सोनी कर रहे हैं टेलीविजन पर वापसी, इतने महीने बाद फिर करेंगे एंकरिंग

'क्राइम पेट्रोल' के अनूप सोनी कर रहे हैं टेलीविजन पर वापसी, इतने महीने बाद फिर करेंगे एंकरिंग

सोनी टेलीविजन के सबसे पॉपुलर क्राइम शो क्राइम पेट्रोल के फेस अनूप सोनी जल्द ही टीवी पर कमबैक करने की तैयारी में है। वहीं बताया जा रहा है कि इस बार भी वो क्राइम सीरीज को ही होस्ट करते दिखाई देंगे।

खबरों की  मानें तो अनूप जल्द ही सोनी चैनल के लिए प्रोमो भी शूट कर चुके हैं। जिसे जल्द ही ऑन एयर किया जाएगा। अनूप सोनी ने अपने स्टेटमेंट में कहा, 'मैं पिछले सात सालों से इस शो से जुड़ा हुआ था। फिर मैंने इससे ब्रेक लेने का सोचा ताकि मैं दूसरे प्रोजेक्ट पर भी फोकस कर सकूं। ये मेरे लिए खुशी की बात है कि मैं 15 महीने बाद फिर से इस शो से जुड़ रहा हूं।'

'पुराने सीजन की ही तरह ये नया सीजन भी इसी पर फोकस होगा कि कैसे छोटा सा इंसिडेंट जो हमारे दिमाग में जाता भी नहीं वो ही क्राइम का बड़ा रूप ले लेता है। इसी में कैसे इंसान का इमोशनल लेवल आपके दिमाग पर हावी होता है।' अनूप ने बताया कि नॉर्मल इंसान और क्रिमिनल माइंड में बहुत थोड़ा सा ही डिफरेंस होता है। 

वर्कफ्रंट की बात करें तो अनूप सोनी जल्द ही नेक्स फिल्म प्रस्थानम में दिखाई देंगे। इस फिल्म में उनके साथ संजय दत्त दिखाई देंगे। वहीं अनूप ने वेब सीरीज पर भी काम किया है जिसे पद्मावत के मेकर्स द्वारा बनाया गया है। 

Web Title: Annup Sonii returns to televison

टीवी तड़का से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे