'KBC' फैन्स के लिए खुशखबरी! अमिताभ बच्चन ने ट्वीट से किया इशारा, जल्द शुरू होगा शो का 11वां सीजन

By मेघना वर्मा | Updated: February 15, 2019 13:07 IST2019-02-15T13:07:45+5:302019-02-15T13:07:45+5:30

बिग बी के इस ट्वीट के बाद केबीसी फैन्स में काफी उत्सुकता देखी जा सकती हैं। लोग अपने चहेते 'मर्द' यानी अमिताभ को टीवा पर और हॉटसीट के सामने कुर्सी पर बैठे देखना चाहते हैं।

Amitabh Bachchan give a hint with his post that KBC 11 season are start early | 'KBC' फैन्स के लिए खुशखबरी! अमिताभ बच्चन ने ट्वीट से किया इशारा, जल्द शुरू होगा शो का 11वां सीजन

'KBC' फैन्स के लिए खुशखबरी! अमिताभ बच्चन ने ट्वीट से किया इशारा, जल्द शुरू होगा शो का 11वां सीजन

Highlightsकेबीसी को भारत का सबसे लोकप्रिय क्वीज शो भी कहा जा सकता है। जल्द ही इसके 11वें सीजन को हम टीवी पर देख सकेंगे।

टीवी के सबसे पॉपुलर शो केबीसी यानी कौन बनेगा करोड़ पति के प्रति लोगों की अपनी ही दीवानगी है। अमिताभ बच्चन की आवाज और उनकी बातों के साथ देश और दुनिया से जुड़े सवालों का जवाब लिए इस शो की ट्यून ही लोगों को दीवाना कर देती हैं। केबीसी के फैंन्स के लिए खुशखबरी ये है कि इसका 11वां सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है जिसकी जानकारी अमिताभ बच्चन ने खुद ही दी है। 

बिग बी ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर ट्वीट किया है और बताया है कि केबीसी 2019 जल्द अब घरों में आने वाला है। अमिताभ ने अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा,''आदर आदाब अभिनंदन आभार  ! मैं अमिताभ बच्चन प्रस्तुत करने जा रहा हूँ , इस वर्ष २०१९ का नया अभियान ... कौन बनेगा करोड़पति  ... KBC बहुत जल्द आपके घरों में !!''



 

गुरुवार को किए बिग बी के इस ट्वीट के बाद केबीसी फैन्स में काफी उत्सुकता देखी जा सकती हैं। लोग अपने चहेते 'मर्द' यानी अमिताभ को टीवा पर और हॉटसीट के सामने कुर्सी पर बैठे देखना चाहते हैं। इस शो को भारत का सबसे लोकप्रिय क्विज शो भी कहा जाता है। जिसमें पार्ट लेने के लिए लोग सालों से तैयारी करते हैं। 

अभी तक नहीं किया है रजिस्ट्रेशन का खुलासा

केबीसी में पार्ट लेने के लिए लोगों को इसके लिए रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ता है। मगर अभी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि इस सीजन के लिए ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन कब से शुरू होगी। 12 साल से ज्यादा उम्र का हर कोई व्यक्ति इस शो में प्राट ले सकता है। 

Web Title: Amitabh Bachchan give a hint with his post that KBC 11 season are start early

टीवी तड़का से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे