एक बार फिर 'गुड्डू पंडित' के अंदाज में नजर आए अली फजल, स्टार प्लस के इस शो को कर सकते हैं होस्ट

By मेघना वर्मा | Updated: January 18, 2019 09:19 IST2019-01-18T09:19:59+5:302019-01-18T09:19:59+5:30

2018 में आई एमजॉन प्राइम की ओरिजनल वेब सीरिज मिर्जापुर में गुड्डू भईया का किरदार में नजर आए थे। जिनकी अपनी अलग ही भौकाल थी।

ali fazal seen in new advertisement in star plus new singing reality show | एक बार फिर 'गुड्डू पंडित' के अंदाज में नजर आए अली फजल, स्टार प्लस के इस शो को कर सकते हैं होस्ट

एक बार फिर 'गुड्डू पंडित' के अंदाज में नजर आए अली फजल, स्टार प्लस के इस शो को कर सकते हैं होस्ट

स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले सिंगिग रिएलिटी शो द वॉयस इंडिया जल्द ही शुरू होने वाला है। इसके पहले स्टार प्लस ने इस शो का नया एड जारी किया है। इस एड फिल्म में अली जफर के साथ ए आर रहमान भी नजर आ रहे हैं जो इस शो में सुपर मेंटोर का रोल प्ले कर रहे हैं। वेब सीरिज मिर्जापुर के ही स्वैग में नजर आने वाले अली जफर ने इस एड फिल्म से एक बार फिर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। 

गुड्डू भईया के अंदाज में नजर आए अली फजल

2018 में आई एमजॉन प्राइम की ओरिजनल वेब सीरिज मिर्जापुर में गुड्डू भईया का किरदार में नजर आए थे। जिनकी अपनी अलग ही भौकाल थी। द वॉयस के लेटेस्ट एड ब्रेक में भी अली का वही अंदाज दिखाई दे रहा है। इस एड फिल्म में उनके साथ वेब सीरिज के ही एक और पात्र दिखाई दे रहे हैं। टैटू बनवाना हो या दरवाजे से बाहर आना हो अली जफर फुल टू स्वैग में हैं। खबरों की मानें तो अली इस शो को होस्ट भी कर सकते हैं।  

ए.आर. रहमान होंगे सुपर गुरू

द वॉयस इंडिया नौ फरवरी से स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले इस सिंगिग रिएलिटी शो में पहली बार ए आर रहमान सुपर गुरू के रूप में भी दिखाई देंगे। जारी किए गए एड ब्रेक के अंत में ए आर रहमान भी दिखाई दिए हैं। ए आर रहमान के साथ अदनान सामी, कनीका कपूर, अरमान मलिक और हरदीप कौर इस शो के कोच होंगे।

डांस प्लस के स्लॉट पर चलेगा शो

स्टार प्लस द वॉयस इंडिया के टेलीकास्ट टाइम की घोषणा कर दी है। ये शो डांस प्लस के स्लॉट में चलाया जाएगा। 9 फरवरी से हर शनिवार और रविवार रात को 8 बजे टेलीकास्ट किया जाएगा। 
 

Web Title: ali fazal seen in new advertisement in star plus new singing reality show

टीवी तड़का से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे