अली असगर को बच्चों ने उनके महिला किरदारों को लेकर ऐसा क्या कह दिया कि रोने पर हो गए मजबूर, देखें

By अनिल शर्मा | Updated: September 19, 2022 14:29 IST2022-09-19T14:10:54+5:302022-09-19T14:29:22+5:30

अली असगर झलक दिखला जा के 10वें सीजन में बतौर प्रतिभागी नजर आ रहे हैं। शो पर अली और उनके बेटे और बेटी ने कई भावुक बातें साझा कीं। अली असगर ने कहा कि मुझे सिर्फ महिला किरदार ही ऑफर हो रहे थे। जब ये सब करना मना किया तो काम मिलना बंद हो गया..

Ali Asghar children spoke about his father female characters cry actor jhalak dikhlaja | अली असगर को बच्चों ने उनके महिला किरदारों को लेकर ऐसा क्या कह दिया कि रोने पर हो गए मजबूर, देखें

अली असगर को बच्चों ने उनके महिला किरदारों को लेकर ऐसा क्या कह दिया कि रोने पर हो गए मजबूर, देखें

Highlightsअली असगर झलक दिखला जा के 10वें सीजन में नजर आ रहे हैं।शो पर अली असगर के बेटे और बेटी ने उनके महिला किरदारों को लेकर काफी कुछ कहा।

मुंबईः कॉमेडियन और टीवी कलाकार अली असगर ने अपने महिला किरदारों को लेकर बेटी की प्रतिक्रिया का खुलासा किया है। कपिल शर्मा के शो 'कॉमेडी नाइट विद कपिल शर्मा' और 'द कपिल शर्मा शो' में महिला किरदरों से काफी लोकप्रियता हासिल की। हालांकि इन्हीं किरादारों की वजह से उनकी बेटी की शर्मिंदा भी होना पड़ता था।

अली असगर झलक दिखला जा के 10वें सीजन में नजर आ रहे हैं। यहां उनकी बेटी ने बताया की दादी के किरदार की वजह से स्कूल में उनके दोस्त चिढ़ाते थे। इन बातों से खीझकर बेटा ने पूछा था, आपको कुछ और नहीं आता क्या?

अली ने किस्सा साझा करते हुए कहा, 'मेरे बच्चों को स्कूल में चिढ़ाया जाता था कि मैं केवल महिलाओं के किरदार निभा रहा हूं। मेरे बच्चे तब चौथी या पांचवीं क्लास में पढ़ते थे। कॉमेडियन ने बताया कि मैं बसंती का किरदार निभाता था तो उन्हें चिढ़ाया जाता था। मेरे बच्चों से उनके दोस्त कहते थे, अरे इसका बाप बसंती है, इसकी दो-दो मां है।

अली आगे बताते हैं कि हर रविवार परिवार के सभी लोग साथ में डिनर करते हैं। मेरे शो टीवी में चलता था और टीवी में घोषणा होती थी कि मैं बहू बनकर आने वाला हूं। मेरा बेटा खड़ा हो जाता और पूछता, 'आपको और कुछ आता नहीं है? ' अली ने बताया कि बच्चे डिनर टेबल से उठकर चले जाते थे।

बकौल अली असगर- 'बेचारे छोटे बच्चे ने कहा कि आपको पता नहीं है कि हमें स्कूल में चिढ़ाया जाता है क्योंकि, आप महिलाओं के किरदार निभाते हैं। मैं सभी चीजों को नजरअंदाज कर देता था। अभिनेता ने बताया कि मैंने जब तय किया कि महिलाओं का किरदार नहीं निभाऊंगा तो मुझे काम मिलना बंद हो गया। यकीन मानिए, मैंने नौ महीने तक काम को मना किया। मेरे पास काम नहीं था। मुझे केवल फीमेल रोल ही मिल रहे थे।

Web Title: Ali Asghar children spoke about his father female characters cry actor jhalak dikhlaja

टीवी तड़का से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे