बाबा रामदेव पर शो बना रहे हैं अजय देवगन, लीड रोल में है ये अभिनेता

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: December 18, 2017 14:55 IST2017-12-18T14:11:12+5:302017-12-18T14:55:23+5:30

अजय देवगन ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि यह शो डिस्कवरी जीत पर प्रसारित होगा। इस शो की शूटिंग जयपुर में शुरू हो गई है।

ajay devgn produce show swami ramdev | बाबा रामदेव पर शो बना रहे हैं अजय देवगन, लीड रोल में है ये अभिनेता

बाबा रामदेव पर शो बना रहे हैं अजय देवगन, लीड रोल में है ये अभिनेता

अजय देवगन अब छोटे पर्दे का रुख कर रहे हैं। अजय जल्द टीवी सीरीज 'स्वामी रामदेव: एक संघर्ष' को प्रोड्यूस करेंगे। इस शो में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता नमन जैन बाबा रामदेव का रोल प्ले करते नजर आएंगे। इससे पहले नमन फिल्म 'चिल्लर पार्टी' में नजर आ चुके हैं।

शो के बारे में खुद अजय देवगन के ट्वीट करके जानकारी दी है। यह शो डिस्कवरी जीत पर प्रसारित होगा। इस शो की शूटिंग जयपुर में शुरू हो गई है।  शो को कुशल झवेरी डायरेक्ट कर रहे हैं और अजय देवगन-अभिनव शुक्ला मिल के प्रोड्यूस कर रहे हैं। अजय ने इसके पहले 'शिवाय', 'बोल बच्चन', 'राजू चाचा' जैसी फिल्में प्रोड्यूस किया है।


रामदेव का जन्म 25 दिसंबर 1965 को हरियाणा के छोटे से गांव में हुआ था। रामदेव का असली नाम स्वामी शंकर देव था, लेकिन संन्यास लेने के बाद उन्होंने अपना नाम बदलकर रामदेव रख लिया। देखना होगा इस शो को दर्शक कितना पसंद करते हैं।
 

Web Title: ajay devgn produce show swami ramdev

टीवी तड़का से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे