टीवी अभिनेत्री सिमरन बुधरूप को सोशल मीडिया पर 13-14 साल के बच्चे दे रहे थे रेप की धमकी, थाने में दर्ज करायी शिकायत
By अनिल शर्मा | Updated: June 15, 2022 14:45 IST2022-06-15T14:29:14+5:302022-06-15T14:45:44+5:30
सिमरने बुधरूप ने कहा कि पहले धमकियों और नकारात्मक टिप्पणियों को हल्के में लेती थी। उन्होंने बताया कि लोग उनके निगेटिव किरदार को लेकर उनपर ऐसी टिप्पणियां करते थे।

टीवी अभिनेत्री सिमरन बुधरूप को सोशल मीडिया पर 13-14 साल के बच्चे दे रहे थे रेप की धमकी, थाने में दर्ज करायी शिकायत
मुंबईः पांड्या स्टोर फैम अभिनेत्री सिमरन बुधरूप ने पुलिस थाने में रेप की धमकी को लेकर शिकायत दर्ज करायी है। लोकप्रिय शो पांड्य स्टोर में ऋषिता का किरदार निभाने वालीं अभिनेत्री ने शिकायत में कहा है कि सोशल मीडिया पर उन्हें यंग यूजर्स द्वारा रेप और मौत की धमकियां मिल रही थीं।
सिमरने ने खुलासा किया है कि सोशल मीडिया पर धमकी देने वाले 13 से 14 साल के बच्चे हैं। अभिनेत्री ने ईटाइम्स से बातचीत में कहा, छोटे लड़के और लड़कियों के एक ग्रुप से अपमानजनक बातों के साथ रेप की धमकियां भी मिल रही थीं। धीरे-धीरे चीजें इतनी खराब हो गई थीं कि उन्हें पुलिस में शिकायत करनी पड़ी।
अभिनेत्री ने कहा कि पहले धमकियों और नकारात्मक टिप्पणियों को हल्के में लेती थी। उन्होंने बताया कि लोग उनके निगेटिव किरदार को लेकर उनपर ऐसी टिप्पणियां करते थे।
बकौल सिमरन, मैं समझ सकती हूं कि लोग उसे नापसंद करते हैं। वह एक नकारात्मक किरदार है जो शो के बड़े किरदार रावी और देव का रिश्ता तुड़वा देती है। लेकिन लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर लगातार दुष्कर्म करने की धमकी मिलना और अभद्र भाषा के उपयोग ने अपनी सीमा पार कर दी। काफी कुछ ऐसी चीजें हुई जो सही नहीं थी, इसलिए मैंने पुलिस स्टेशन जाकर शिकायत दर्ज करवाने का निर्णय लिया।
सिमरन बुधरूप ने बताया कि धमकी देने वाले लड़कों की उम्र करीब 13 से 14 साल की है। उन्होंने कहा, 'उनके माता-पिता उन्हें पढ़ाई के लिए फोन देते हैं, लेकिन ये बच्चे अपने ऐसी हरकतें कर अपने माता-पिता का भरोसा तोड़ देते हैं। उन्हें ये नहीं पता है कि क्या गलत है और कहां उन्हें अपनी सीमा में रहना है। वो इस तरह की उल्टी हरकतें करते हैं। मुझे लगता है कि उन्हें अपने बच्चों पर नजर रखनी चाहिए'।