Assembly Elections 2023: ''कांग्रेस को हमने 50 सालों तक मौका दिया लेकिन उसने कुछ नहीं किया'', केसीआर ने लगाया तेलंगाना के साथ ठगी करने का आरोप

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: November 8, 2023 05:52 PM2023-11-08T17:52:52+5:302023-11-08T17:58:08+5:30

तेलंगाना में सत्ता की अगुवाई कर रहे भारत राष्ट्र समिति के प्रमुख और मुख्यमंत्री केसीआर ने विरोधी दल कांग्रेस पर बेहद गहरा कटाक्ष करते हुए कहा कि 50 साल कांग्रेस को मिले लेकिन उसने कुछ नहीं किया।

Assembly Elections 2023: "We gave Congress a chance for 50 years but it did nothing", KCR accused of cheating Telangana | Assembly Elections 2023: ''कांग्रेस को हमने 50 सालों तक मौका दिया लेकिन उसने कुछ नहीं किया'', केसीआर ने लगाया तेलंगाना के साथ ठगी करने का आरोप

फाइल फोटो

Highlightsकेसीआर ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि उसने 50 सालों के इतिहास में कुछ नहीं किया हैपहले न तो हमारे पास ताजा पानी था, न और कोई सुविधा थी, लेकिन बीआरएस ने हालात बदलेइतिहास देखिये कांग्रेस की पिछली सरकारों ने कैसे काम किया और बीआरएस कैसे काम करती है

हैदराबाद: तेलंगाना में सत्ता की अगुवाई कर रहे भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के प्रमुख और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने बुधवार को विरोधी दल कांग्रेस पर बेहद गहरा कटाक्ष किया। केसीआर ने कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस ने 50 वर्षों तक हमारे राज्य पर शासन किया लेकिन उससे हमें कुछ नहीं मिला। कांग्रेस ने तेलंगाना के साथ बहुत अन्याय किया है।

बीआरएस प्रमुख केसीआर ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "हम इतने गरीब थे कि पहले न तो हमारे पास ताजा पानी था, न और कोई सुविधा थी। राज्य में बिजली की कमी के कारण सारे उद्योग-धंधे बंद हो गए। कितने किसानों ने आत्महत्या की, लेकिन जब से तेलंगाना बना है, हम एक-एक करके सारे मुद्दों का हल निकाल रहे हैं। आज हमारे पास पानी और बिजली दोनों है और हमने इन समस्याओं को हल कर लिया है।"

सीएम केसीआर ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, ''हमने कांग्रेस को 50 सालों तक मौका दिया, न केवल यहां बल्कि केंद्र में भी। इतिहास देखिये कांग्रेस की पिछली सरकारों ने कैसे काम किया और बीआरएस कैसे काम करती है।''

इससे पहले चेन्नूर में बीते मंगलवार को एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए केसीआर ने कहा कि दिल्ली में उनकी पार्टी का कोई बॉस नहीं है क्योंकि बीआरएस की एकमात्र बॉस तेलंगाना की जनता हैं। सीएम केसीआर ने कहा, "बीआरएस का कोई बॉस दिल्ली में नहीं बैठा है। हमारे बॉस तो तेलंगाना के लोग हैं। हम तेलंगाना के लोगों की इच्छाओं, जरूरतों और आकांक्षाओं के अनुसार काम करते हैं। लेकिन तेलंगाना में कांग्रेस के नेता सिर्फ "कठपुतली" भर हैं क्योंकि वहां पर पार्टी के सारे फैसले दिल्ली की सलाह के बिना नहीं लिये जाते हैं।"

केसीआर ने कहा, "हम कांग्रेस में टिकटों के लिए हंगामा देख रहे हैं। उनके (राज्य के कांग्रेस नेताओं) हाथ में कोई शक्ति नहीं है। वे सिर्फ कठपुतली की तरह हैं।"

सीएम केसीआर ने केंद्र की कांग्रेस सरकार पर तेलंगाना के लोगों की इच्छा के विरुद्ध आंध्र प्रदेश राज्य बनाने के लिए तेलंगाना क्षेत्र को आंध्र क्षेत्र में विलय करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ''इडली सांभर वापस जाओ आंदोलन के दौरान कांग्रेस की सरकार ने 7 छात्रों की गोली मारकर हत्या कर दी।"

मालूम हो कि तेलंगाना में 30 नवंबर को विधानसभा चुनाव होंगे और चार अन्य चुनावी राज्यों के साथ वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।

Web Title: Assembly Elections 2023: "We gave Congress a chance for 50 years but it did nothing", KCR accused of cheating Telangana

तेलंगाना से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे