Xiaomi का पहला ऑनस्क्रीन फिंगरप्रिंट स्मार्टफोन Mi 8 Pro आज होगा लॉन्च, ये होगी खास बातें
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: November 8, 2018 17:25 IST2018-11-08T17:25:05+5:302018-11-08T17:25:05+5:30
Xiaomi Mi 8 Pro की खासियतों की बात करें तो इस फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद होगा। साथ ही फोन में फुल व्यू डिस्प्ले फीचर दिया जाएगा। बता दें कि साल 2018 में शाओमी अपने 8वें जन्मदिन के खास मौके पर इस फोन को लॉन्च करेगी।

Xiaomi's first On-screen fingerprint Smartphone Mi 8 Pro
नई दिल्ली, 8 नवंबर: चीनी कंपनी शाओमी लंदन में आज होने वाले एक इवेंट में अपने नए स्मार्टफोन Mi 8 Pro से पर्दा उठा सकती है। कंपनी का यह पहला स्टोर होगा जो लंदन में खुलेगा। कंपनी ने मी 8 प्रो से जुड़ी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। तस्वीरों को देख कर पता चल रहा है कि फोन में ट्रांसपेरेंट बैक कवर दिया जाएगा जिससे यूजर्स फोन के अंदर के पार्ट्स को देख सकेंगे।
Xiaomi Mi 8 Pro की खासियतों की बात करें तो इस फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद होगा। साथ ही फोन में फुल व्यू डिस्प्ले फीचर दिया जाएगा। बता दें कि साल 2018 में शाओमी अपने 8वें जन्मदिन के खास मौके पर इस फोन को लॉन्च करेगी। कुछ महीने पहले ही शाओमी ने चीन में एमआई 8 प्रो और एमआई 8 लाइट को लॉन्च किया है।
The latest in tech, meet our new flagship, the future at your fingertips. #LookInsideMi
— Mi (@xiaomi) November 5, 2018
Xiaomi’s very FIRST launch in the UK is at 2 PM on 8th Nov. 2018.
Click the link and stay tuned!https://t.co/gzdque71QFhttps://t.co/GDRrvYelDApic.twitter.com/IdLRJJtb7w
Xiaomi Mi 8 Pro
एमआई 8 प्रो की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो अभी तक लीक रिपोर्ट के मुताबिक एमआई 8 प्रो में 2.8GHz का ऑक्टाकोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, 6 जीबी रैम, ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 630 और 128 जीबी की स्टोरेज मिलेगी जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकेगा।
इसके अलावा फोन में 12+12 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा, 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 6.21 इंच की सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिजॉल्यूशन 1080 X2248 होगा। एमआई 8 प्रो को 3000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
