लाइव न्यूज़ :

Xiaomi का पहला स्मार्टवॉच, Mi TV 5 और Mi CC9 Pro आज होंगे लॉन्च, 8K वीडियो प्लेबैक का मिलेगा सपोर्ट

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: November 5, 2019 12:31 IST

लॉन्चिंग से पहले ही इस टीवी के खास फीचर्स लीक हो चुके हैं। स्मार्ट टीवी के अलावा भी शाओमी अपने पहले स्मार्ट वॉच को लॉन्च करने वाली है। इसके साथ वो Mi CC9 Pro स्मार्टफोन को भी लॉन्च करेगी।

Open in App
ठळक मुद्देशाओमी के नेक्स्ट स्मार्ट टीवी Mi TV 5 सीरीज में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मौजूद होगाXiaomi Watch में ईसिम की भी सुविधा दी जा सकती है

चीनी कंपनी Xiaomi अपने स्मार्ट टीवी में विस्तार करते हुए एक और नया Smart TV लॉन्च करने वाली है। कंपनी के स्मार्ट टीवी भारतीय बाजार में काफी लोकप्रिय है। कंपनी ने Mi TV 4 को काफी अच्छा रेस्पॉन्स मिलने के बाद कंपनी आज अपने टीवी 5 से पर्दा उठाने वाली है।

बता दें कि फिलहाल इस टीवी को चीनी बाजार में लॉन्च किया जाएगा। लेकिन लॉन्चिंग से पहले ही इस टीवी के खास फीचर्स लीक हो चुके हैं। स्मार्ट टीवी के अलावा भी शाओमी अपने पहले स्मार्ट वॉच को लॉन्च करने वाली है। इसके साथ वो Mi CC9 Pro स्मार्टफोन को भी लॉन्च करेगी।

अगर आप इन प्रॉडक्ट्स के लॉन्च इवेंच को लाइव देखना चाहते हैं तो कंपनी के ऑफिशियल वीबो पेज और Mi.com पर देख सकते हैं।

Mi TV 5 series

शाओमी के नेक्स्ट स्मार्ट टीवी Mi TV 5 सीरीज की अगर बात करें तो इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मौजूद होगा। इसके अलावा, सीरीज़ 5 में एमलॉजिक टी972 चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा जो 12 एनएम प्रोसेस पर बना है। इसके साथ ही आने वाला स्मार्ट टीवी चिपसेट 8K वीडियो प्लेबैक सपोर्ट के साथ आएगा। कंपनी ने इन फीचर्स की जानकारी वीवो पर शेयर किए एक टीजर के जरिए दी है।

वहीं एक दूसरे टीजर में Xiaomi ने इस बात की जानकारी दी है कि Mi TV सीरीज 5 में स्मूथ मोशन के लिए MEMC (मोशन एस्टिमेशन एंड मोशन कंपनसेशन) टेक्नोलॉजी है।

Xiaomi Watch

अब बात शाओमी वॉच की। कंपनी पहली बार स्मार्टवॉच लॉन्च करने जा रही है। इस स्मार्ट वॉच में जीपीएस, एनएफसी सपोर्ट, वाई-फाई कनेक्टिवीटि, बड़ी बैटरी और स्पीकर के साथ लॉन्च किया जाएगा। स्मार्टवॉच में स्नैपड्रैगन वियर 3100 प्रोसेसर दिया जाएगा। इससे पहले जारी किए गए एक टीजर में  मी वॉच (Mi Watch) के स्टोर करने और वॉच से सीधे म्यूजिक स्ट्रीम करने के सपोर्ट को दिखाया गया था। अगर ऐसा हुआ तो आपको म्यूजिक सुनने के लिए स्मार्टफोन की जरूरत नहीं पड़ेगी। स्मार्टवॉच में ईसिम की भी सुविधा दी जा सकती है।

Mi CC9 Pro

आधिकारिक लॉन्च से पहले मी सीसी9 प्रो से जुड़ी कई लीक सामने आ चुकी हैं। हाल ही में जारी हुए टीजर से पता चला था कि फोन स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर, एनएफसी सपोर्ट, इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर और हाई-रेज ऑडियो के साथ आएगा। इसके अलावा फोन में 5,260 एमएएच की बैटरी होगी। यह 30 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

इसके अलावा फोन में 5 रियर कैमरे दिए जाएंगे। बताया गया है कि इसमें एफ/ 1.69 अपर्चर वाला 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा। यह ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन से लैस होगा। कैमरा सेटअप में सबसे ऊपर 5 मेगापिक्सल का सेंसर होगा, 10x हाइब्रिड जूम के साथ। इसके नीचे 12 मेगापिक्सल का 50एमएम पोर्ट्रेट कैमरा, तीसरा 108 मेगापिक्सल का सेंसर, चौथा 20 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और पांचवां 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस होगा।

Mi CC9 Pro के टीना लिस्टिंग से इस बात का संकेत मिला था कि फोन में 6.47 इंच का फुल-एचडी+ (1080 x 2340 पिक्सल) ओलेड कर्व्ड-एज डिस्प्ले, 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज हो सकती है।

टॅग्स :शाओमीस्मार्टवॉचस्मार्ट टीवीस्मार्टफोनएंड्राइड स्मार्टफोन
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारअमेरिका को स्मार्टफोन की आपूर्ति में चीन को पछाड़कर शीर्ष पर पहुंचा भारत, शिपमेंट में 240 प्रतिशत की भारी वृद्धि

भारतएंड्रॉयड और गूगल क्रोम इस्तेमाल करने वाले हो जाए सतर्क, भारत सरकार ने जारी किया हाई अलर्ट; जानें क्या है वजह

भारतUP: दारुल उलूम देवबंद में स्मार्टफोन के इस्तेमाल पर लगाई गई रोक

टेकमेनियासवाल स्मार्टफोन का नहीं, स्मार्ट नजरिये का है !

भारतभारतीय सेना सुरक्षित संचार के लिए इस्तेमाल करती है 'संभव' स्मार्टफोन, फीचर्स जानकर रह जाएंगे दंग

टेकमेनिया अधिक खबरें

टेकमेनियाक्या है संचार साथी? साइबर सिक्योरिटी ऐप जिसे सरकार क्यों चाहती है भारत के हर नए स्मार्ट फोन में हो इंस्टॉल

टेकमेनियाएक्टिव सिम के बिना नहीं चलेगा आपका WhatsApp, केंद्र ने साइबर क्राइम रोकने के लिए नए नियम जारी किए

टेकमेनियाक्या है क्लाउडफ्लेयर में रुकावट की वजह? जानिए एक्स, चैटजीपीटी और दूसरी लोकप्रिय वेबसाइटें क्यों हुईं डाउन?

टेकमेनियाX Down: एलन मस्क का एक्स उपयोगकर्ताओं के लिए हुआ डाउन, यूजर हुए परेशान

टेकमेनियागंभीर संकट परोस रहा है सोशल मीडिया