Xiaomi के स्माटफोन्स में आया नया फीचर, भूकंप आने के पहले देगा चेतावनी

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: November 21, 2019 12:09 IST2019-11-21T12:09:53+5:302019-11-21T12:09:53+5:30

शाओमी ने बताया कि स्मार्टफोन में 'अर्थक्वेक वॉर्निंग' फीचर ला रही है। यह फीचर न सिर्फ Xiaomi के स्मार्टफोन में बल्कि स्मार्ट टीवी में भी दिया जाएगा।

Xiaomi Updates earthquake alert feature on smartphones, Smart TVs, Latest Technology news in Hindi | Xiaomi के स्माटफोन्स में आया नया फीचर, भूकंप आने के पहले देगा चेतावनी

भूकंप आने के पहले शाओमी का स्मार्टफोन देगा अलर्ट

HighlightsXiaomi ने बताया कि स्मार्टफोन में 'अर्थक्वेक वॉर्निंग' फीचर ला रही हैयह फीचर न सिर्फ Xiaomi के स्मार्टफोन में बल्कि स्मार्ट टीवी में भी दिया जाएगा

स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Xiaomi ने बीजिंग में आयोजित हुए एक कॉनफ्रेंस के दौरान जानकारी दी कि वह अपने स्मार्टफोन में एक खास फीचर को शामिल करने जा रही है। इस के तहत कंपनी ने बताया कि स्मार्टफोन में 'अर्थक्वेक वॉर्निंग' फीचर ला रही है। यह फीचर न सिर्फ Xiaomi के स्मार्टफोन में बल्कि स्मार्ट टीवी में भी दिया जाएगा।

10 सेकेंड पहले ही मिल जाएगा अलर्ट

यह फीचर्स यूजर्स को भूकंप के 10 सेकेंड पहले चेतावनी देगा जिससे यूजर्स और उनके परिवार वाले किसी सुरक्षित स्थान पर पहुंच जाएं। इसके अलावा यह फीचर इमर्जेंसी शेल्टर, इमर्जेंसी कॉन्टैक्ट डीटेल, मेडिकल कॉन्टैक्ट्स और रेस्क्यू से जुड़ी जानकारियां भी यूजर्स को देगा।

फिलहाल चीन में जारी किया गया ये फीचर

यह फीचर फिलहाल चीन में ही जारी किया गया है। हालांकि कंपनी इस फीचर को दूसरे देशों में भी जारी करने की तैयारी में है। लेकिन भारत में इस फीचर को कब तक लॉन्च किया जाएगा इस बात की जानकारी नहीं दी गई है। बता दें कि यह फीचर लेटेस्ट MIUI 11 ऑपरेटिंग सिस्टम में दिया गया है।

शाओमी फोल्डेबल स्मार्टफोन पर कर रही है काम

वही, हाल ही में खबर आई थी कि शाओमी अपने पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन पर काम कर रही है। शाओमी ने वर्टीकल फोल्डेबल स्मार्टफोन के कॉन्सेप्ट को पेटेंट कराया है। टाइगर  मोबाइल की रिपोर्ट के मुताबिक शाओमी एक कॉन्सेप्ट डिवाइस पर काम कर रही है जिसका डिजाइन मोटोरोला के मोटो रेजर की तरह है। हालांकि इस फोन में मोटो रेजर की तुलना में ज्यादा बड़ी स्क्रीन दी जा सकती है। Xiaomi ने इस पेटेंट को बीते साल अगस्त 2018 में कराया था। इसकी जानकारी पिछले महीने दी गई। माना जा रहा है कि शाओमी इस फोन को इस साल के आखिर तक लॉन्च कर सकती है।

ऐसा होगा Xiaomi का फोल्डेबल फोन

टाइगर मोबाइल्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक शाओमी के फ्लिप फोन में बाहर की तरफ भी एक डिस्प्ले मौजूद होगा और रियर कैमरे में दो कैमरे भी दिए जाएंगे। इसके अलावा फोन में बहुत पतले बेजल्स को शामिल किया जाएगा। यानी कि फोन में डिस्प्ले एरिया बढ़ा होगा।

वहीं गिजमोचाइन की रिपोर्ट के मुताबिक Xiaomi फोन का जो स्केच सामने आया है उससे फोन के फ्रंट पर एक छोटा सा डिस्प्ले मौजूद होगा। इसमें टाइम, कॉलर आईडी, नोटिफिकेशन जैसे फीचर्स देखे जा सकेंगे। वहीं, फोन को अनफोल्ड करने पर ये रेगुलर साइज में आ जाएगा। इसके साथ ही फोन के बैक साइज में ड्यूल-रियर कैमरा सेटअप दिया होगा।

 

Web Title: Xiaomi Updates earthquake alert feature on smartphones, Smart TVs, Latest Technology news in Hindi

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे