चीनी कंपनी शाओमी अपने आने वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन पर काम कर रही है। कंपनी ने Xiaomi Redmi Pro 2 का टीजर जारी किया है। फोन की खासियत होगी कि इसमें 48 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद होगा। इससे पहले भी इस फोन का टीजर जारी हुआ है। Weibo पर जारी हुए टीचर के मुताबिक फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर दिया होगा। बता दें कि 48 मेगापिक्सल के साथ आने वाला यह स्मार्टफोन 2016 में चीन में लॉन्च हुए Redmi Pro का अपग्रेड वेरिएंट होगा। याद हो कि Xiaomi Redmi Pro को डेका-कोर हीलियो एक्स25 प्रोसेसर और ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ पेश किया गया था।
सेल्फी के लिए डिस्प्ले में होगा होल डिजाइन
रेडमी प्रो 2 में दो या तीन कैमरे दिए जा सकते हैं। वहीं, सेल्फी कैमरा के लिए कंपनी स्मार्टफोन के डिस्प्ले पर होल डिजाइन दे सकती है जैसा कि Samsung Galaxy A8 या हुवावे Nove4 में देखने को मिला है। प्रमोशनल पोस्टर के मुताबिक, Redmi Pro 2 डेडिकेटड AI प्रोसेसिंग यूनिट के साथ 11nm मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी पर बेस्ड होगा। स्मार्टफोन के बारे में बेहतर फोटोग्राफी अनुभव देने का भी दावा है।
Xiaomi इस स्मार्टफोन को 2019 को पेश करने की तैयारी कर रही है। इस बात की जानकारी खुद Xiaomi के प्रेसिडेंट लिन बिन ने दी है। लिन बिन ने वीबो अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए इस बात की पुष्टि की है। लिन बिन ने ये ऐलान किया है कि कंपनी 48 मेगापिक्सल वाला कैमरा लेकर आने वाली है।
इसके अलावा क्वालकॉम 4जी/ 5जी समिट में शाओमी ग्लोबल के वाइस प्रेसिडेंट और इंडिया प्रमुख मनु कुमार जैन ने भी स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर फोन लाने की बात की थी। यह चिपसेट 48 मेगापिक्सल के सेंसर को सपोर्ट करता है।
याद रहे कि शाओमी रेडमी प्रो हैंडसेट को चीन में जुलाई 2016 में लॉन्च किया गया था। यह ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ आने वाला कंपनी का पहला फोन था। इसमें 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। Redmi Pro में डेका-कोर मीडियाटेक हीलियो एक्स25 प्रोसेसर है।
ये हो सकती है फोन की कीमत
Redmi Pro 2 में 2.5 कर्व्ड टेम्पर्ड ग्लास प्रोटेक्शन के साथ 6.3 इंच या 6.4 इंच का FHD+ डिस्प्ले हो सकता है। 48 मेगापिक्सल वाले इस स्मार्टफोन में प्रीमियम ऑल-ग्लास डिजाइन हो सकता है, जो कि जल्द लॉन्च होने वाले शाओमी Play जैसा होगा। खबरें हैं कि इस स्मार्टफोन को 2,000 युआन से ऊपर (करीब 20,400 रुपये) के प्राइस टैग में लॉन्च किया जा सकता है।