Xiaomi Redmi 6 को आज खरीदने का मौका, Flipkart पर होगी बिक्री

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: October 4, 2018 10:39 AM2018-10-04T10:39:23+5:302018-10-04T10:39:23+5:30

Xiaomi's Redmi 6 flash sale today: Xiaomi Redmi 6 एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर मिलेगा। इसके अलावा मीडॉटकॉम, मी स्टोर व ऑफलाइन मी पार्टनर्स पर भी उपलब्ध होगा।

Xiaomi Redmi 6 Smartphone Sale Today On Flipkart And Mi.Com at 12PM | Xiaomi Redmi 6 को आज खरीदने का मौका, Flipkart पर होगी बिक्री

Xiaomi Redmi 6 को आज खरीदने का मौका, Flipkart पर होगी बिक्री

Highlightsस्मार्टफोन को आज दोपहर 12 बजे Flipkart पर बेचा जाएगाफोन तीन कार्ड स्लॉट के साथ आता हैरेडमी 6 में आर्टिफिशल इंटेलिजेंस इंटीग्रेशन है

नई दिल्ली, 4 अक्टूबर: चाइनीज कंपनी शाओमी ने पिछले महीने ही भारत में अपने रेडमी सीरीज का विस्तार करते हुए इसमें 3 नए स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। तीन नए स्मार्टफोन में Redmi 6, Redmi 6A, Redmi 6 Pro को भारतीय बाजार में उतारा गया है। Xiaomi कंपनी इनमें से अपने रेडमी 6 स्मार्टफोन को गुरुवार को बिक्री के लिए उपलब्ध कराएगी। स्मार्टफोन को आज दोपहर 12 बजे ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर बेचा जाएगा।

Xiaomi Redmi 6 की कीमत व ऑफर्स

भारत में शाओमी के नए रेडमी 6 को दो वेरिएंट में पेश किया गया है। इसके 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज की कीमत 7,999 रुपये रखी गई है। जबकि 3 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 9,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। कंपनी ने लॉन्च इवेंट में जानकारी दी थी कि ये कीमतें शुरू के दो महीनों के लिए है। जिसके बाद कंपनी इनकी कीमतों में इजाफा कर सकती है। Xiaomi Redmi 6 एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर मिलेगा। इसके अलावा मीडॉटकॉम, मी स्टोर व ऑफलाइन मी पार्टनर्स पर भी उपलब्ध होगा।

Xiaomi Redmi 6, Redmi 6A, Redmi 6 Pro Smartphones launched in india, See Pics Photos |

Xiaomi Redmi 6 के स्पेसिफिकेशन्स 

शाओमी रेडमी 6 में 5.45 इंच एचडी+ (1440 x 720 पिक्सल) डिस्प्ले है। फोन में 2.0 गीगाहर्ट्ज पर चलने वाला मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर है। फोन को ब्लैक, गोल्ड, रोज़ गोल्ड और ब्लू कलर में उपलब्ध कराया गया है। Redmi 6 में पिछले वेरिएंट से बेहतर कैमरा दिया गया है। इसमें रियर पर 12 मेगापिक्सल व 5 मेगापिक्सल के दो रियर सेंसर मिलेंगे। शाओमी का दावा है कि रेडमी 6 में ज्यादा बेहतर सेल्फी लेने के लिए बेहतर फीचर्स वाला कैमरा दिया गया है। फोन में पोर्ट्रेट सेल्फी मोड के साथ 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है यानी यूजर्स बैकग्राउंड ब्लर के साथ सेल्फी ले पाएंगे।

Xiaomi Redmi 6, Redmi 6A, Redmi 6 Pro Smartphones launched in india, See Pics Photos |

शाओमी के नए रेडमी 6 में आर्टिफिशल इंटेलिजेंस इंटीग्रेशन है और इंडस्ट्री के ट्रेंड के हिसाब से फोन का फ्रंट कैमरा फेस अनलॉक फीचर की तरह भी काम करता है। एआई फेस अनलॉक के अलावा फिंगरप्रिंट अनलॉक और मी बैंड से अनलॉक करने का विकल्प भी मिलता है। नया एंट्री-लेवल एंड्रॉयड ओरियो आधारित मीयूआई 9.6 पर चलता है। फोन में 3000 एमएएच की बैटरी है। फोन तीन कार्ड स्लॉट के साथ आता है यानी यूजर्स दो सिम कार्ड व एक माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। फोन में ड्यूल वीओएलटीई, ड्यूल स्टैंडबाय फीचर यानी एक साथ दोनों सिम कार्ड्स पर 4जी नेटवर्क का मजा मिलेगा।

English summary :
Xiaomi, last month, expanding its Redmi Series in India, launched three new smartphones. Redmi 6, Redmi 6A, Redmi 6 Pro, Xiaomi's three new smartphones have been launched in the Indian market. The Xiaomi company will make its Redmi 6 smartphone available for sale on Thursday, i.e. today through flash sale. Xiaomi's latest smartphone, Redmi 6, will be sold at 12 noon at the e-commerce site Flipkart. Here are the prices, offers and specifications of Redmi 6.


Web Title: Xiaomi Redmi 6 Smartphone Sale Today On Flipkart And Mi.Com at 12PM

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे