चीनी स्मार्टफोन कंपनी शाओमी ने अपने रेडमी 6 सीरीज के तहत लॉन्च किए गए तीन स्मार्टफोन Redmi 6 Pro, Redmi 6, Redmi 6A के कीमत में अस्थायी रूप से घटाने की जानकारी दी है। कंपनी ने इन तीनों स्मार्टफोन पर मिल रहा डिस्काउंट 6-8 फरवरी के बीच ही मिलेगा। शाओमी इंडिया के प्रमुख मनु कुमार जैन ने बताया कि ग्राहक रेडमी 6 सीरीज के फोन को 2,500 रुपये तक की छूट के साथ खरीद पाएंगे। फोन कम कीमत पर ई-कॉमर्स साइट Flipkart और Amazon पर भी बिकेंगे।
स्मार्टफोन की कीमत में कटौती होने के बाद Redmi 6 Pro, Redmi 6, Redmi 6A को 500 रुपये से 2,000 रुपये तक के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है। इन स्मार्टफोन को अमेजन और फ्लिपकार्ट के अलावा Mi Store से खरीदा जा सकता है। शाओमी ने कीमत कम करने की जानकारी अपने ऑफिशल ट्विटर अकाउंट पर की है।
Redmi 6 Pro हुआ 2,000 रुपये सस्ता
रेडमी 6 प्रो के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट को आप 10,999 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं, इसे लॉन्च करते वक्त 12,999 रुपये में पेश किया गया था। फोन के 3 जीबी और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की बात करें तो इसमें 2000 रुपये की कटौती की है। अब इसे 8,999 रुपये में खरीद सकते हैं। जबकि इसकी असल कीमत 10,999 रुपये है। सिर्फ इतना ही नहीं, रेडमी 6ए की कीमत भी कम कर दिए गए हैं। Redmi 6A के 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट को 6,499 रुपये में खरीद पाएंगे। जबकि इसकी असल कीमत 6,999 रुपये है।
स्मार्टफोन के साथ मिल रहे ये ऑफर
हालांकि Redmi 6 के सिर्फ एक वेरिएंट 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत ही कम हुई है। यह मॉडल 9,499 रुपये के कीमत पर लॉन्च किया गया था लेकिन डिस्काउंट के बाद आप इस फोन को 8,499 रुपये में खरीद सकते हैं। Flipkart एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 10 फीसदी का एक्स्ट्रा डिस्काउंट दे रहा है। वहीं, एयरटेल सब्सक्राइबर्स को 1,800 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट और 20 जीबी एडिशनल डेटा मिल रहा है।