Xiaomi Redmi 6 Pro की पहली फ्लैश सेल आज, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: September 11, 2018 11:10 IST2018-09-11T11:10:58+5:302018-09-11T11:10:58+5:30

रेडमी 6 सीरीज के तहत कंपनी ने Redmi 6 Pro के साथ Redmi 6A और Redmi 6 स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में उतारा है।

Xiaomi Redmi 6 Pro first Flash sale Today on Amazon at 12pm | Xiaomi Redmi 6 Pro की पहली फ्लैश सेल आज, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

Xiaomi Redmi 6 Pro की पहली फ्लैश सेल आज, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

Highlightsरेडमी 6 प्रो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फेस अनलॉक फीचर से लैस हैदो रैम/ स्टोरेज वेरिएंट में मिलेगा Xiaomi Redmi 6 Proपावर बैकअप के लिए Redmi 6 Pro में है 4,000 एमएएच की बैटरी

नई दिल्ली, 11 सितंबर: चाइनीज डिवाइस मेकर कंपनी शाओमी के लेटेस्ट बजट डिवाइस Redmi 6 Pro को आज पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। Xiaomi ने पिछले हफ्ते ही भारत में अपने रेडमी 6 सीरीज के तहत इस फोन को लॉन्च किया था। रेडमी 6 सीरीज के तहत कंपनी ने Redmi 6 Pro के साथ Redmi 6A और Redmi 6 स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में उतारा है। बता दें कि रेडमी 6 प्रो को यूजर आज ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन (Amazon) और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Mi.com से खरीद सकते हैं। यह सेल 12 बजे से शुरू होगी। 

Xiaomi Redmi 6 Pro में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फेस अनलॉक, ड्यूल वोल्ट सपोर्ट, 4,000 एमएएच की बैटरी और फोटोग्राफी के लिए दो रियर कैमरे मौजूद हैं।

Redmi 6 Pro की कीमत और लॉन्च ऑफर

कीमत पर गौर करें तो Xiaomi Redmi 6 Pro के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये रखी गई है। जबकि इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के लिए आपको 12,999 रुपये चुकाने होंगे। इस फोन को ब्लैक, गोल्ड, ब्लू और रेड रंग में उपलब्ध कराया जाएगा। लॉन्च इवेंट में कंपनी ने जानकारी दी कि रेडमी 6 और रेडमी 6 प्रो की पहली सेल में खरीदारी करने पर एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड के साथ 500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।

Xiaomi Redmi 6 Pro के स्पेसिफिकेशन

फोन में 5.84 इंच फुल एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। जैसा कि हमने बताया कि रेडमी 6 प्रो नॉच डिस्प्ले के साथ आता है। फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर है जो 2.0 गीगाहर्ट्ज पर चलता है। ग्राफिक्स के लिए अड्रेनो 506 जीपीयू दिया गया है। फोन में 3 जीबी या 4 जीबी रैम का विकल्प मिलेगा। फोन में 32 जीबी व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। शाओमी का यह हैंडसेट एंड्रॉयड 8.0 आधारित मीयूआई 9.6 पर चलता है। रेडमी 6 प्रो ड्यूल सिम सपॉर्ट करता है। हैंडसेट में दो सिम कार्ड स्लॉट और एक अलग माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिए गए हैं।

रेडमी 6 प्रो में अपर्चर एफ/2.2, पीडीएएफ, एलईडी फ्लैश के साथ 12 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर दिया गया है जबकि सेकंडरी कैमरा 5 मेगापिक्सल है। रियर कैमरा एआई पोर्ट्रेट मोड के साथ आता है। कंपनी ने इवेंट में बताया कि फोन में लोकप्रिय रेडमी नोट 5 प्रो वाला कैमरा सेटअप है। फोन में एआई पोर्ट्रेट मोड और एचडीआर के साथ 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। 

रेडमी 6 प्रो में 4000 एमएएच बैटरी दी गई है। शाओमी का दावा है कि एक बार चार्ज होने पर फोन की बैटरी दो दिन तक चलेगी। कनेक्टिविटी के लिए रेडमी 6 प्रो में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिए गए हैं। फोन में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप, इन्फ्रारेड और प्रॉक्सिमिटी संसर भी हैं।

English summary :
Chinese smartphone company Xiaomi's latest budget phone Redmi 6 Pro will be made available for sale for the first time from today on e-commerce website Amazon.com and official website from Mi.com. Xiaomi launched Redmi 6 Pro smartphone in India under its Redmi 6 series last week. Under the Redmi 6 series, Xiaomi has also introduced Redmi 6A and Redmi 6 smartphones in the Indian market with Redmi 6 Pro.


Web Title: Xiaomi Redmi 6 Pro first Flash sale Today on Amazon at 12pm

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे