Xiaomi Poco F1 की दूसरी सेल आज, आर्मर्ड एडिशन भी होगा उपलब्ध

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: September 5, 2018 11:11 IST2018-09-05T11:06:11+5:302018-09-05T11:11:29+5:30

Xiaomi Poco F1 Second Flash Sale start Today on Flipkart: शाओमी पोको एफ1 की आज की सेल में इसके आर्मर्ड एडिशन को भी बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इस स्मार्टफोन को Master of Speed कहा गया है।

Xiaomi Poco F1 Second Flash Sale Today on Flipkart, Armoured Edition to Be Available Too | Xiaomi Poco F1 की दूसरी सेल आज, आर्मर्ड एडिशन भी होगा उपलब्ध

Xiaomi Poco F1 की दूसरी सेल आज, आर्मर्ड एडिशन भी होगा उपलब्ध

HighlightsPoco F1 तीन स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता हैस्नैपड्रैगन 845 चिपसेट से लैस है Xiaomi Poco F1शाओमी पोको एफ1 की भारत में कीमत 20,999 रुपये से शुरू

नई दिल्ली, 5 सितंबर: Xiaomi के सब ब्रांड Poco का पहला स्मार्टफोन Poco F1 को हाल ही में लॉन्च किया गया था। Xiaomi Poco F1 को आज देश में दूसरी बार सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। यह सेल ई-कॉमर्स साइट Flipkart और कंपनी के आधिकारिक साइट Mi.com पर 12 बजे शुरू होगी। शाओमी पोको एफ1 की आज की सेल में इसके आर्मर्ड एडिशन को भी बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इस स्मार्टफोन को Master of Speed कहा गया है।

स्मार्टफोन को वनप्लस 6और आसुस जेनफोन 5जेड से चुनौती मिलेगी। हाल ही में फोन से जुड़ी एक कमी सामने आई है। खबरें हैं कि फोन में कई लोकप्रिय लाइव स्ट्रीमिंग साइट्स पर वीडियो प्ले नहीं होते हैं।

Poco F1 की कीमत

इस सेल में Xiaomi Poco F1 के 6 जीबी रैम + 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज, 6 जीबी रैम + 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 8 जीबी रैम + 256 जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले तीनों वेरिएंट्स को बेचा जाएगा। डिवाइस के 6 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये रखी गई है। 6 जीबी रैम + 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत 23,999 रुपये और 8 जीबी रैम + 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज 28,999 रुपये है।

स्मार्टफोन में पॉलीकार्बोनेट बैक है। यह रोसो रेड, स्टील ब्लू और ग्रेफाइट ब्लैक रंग में उपलब्ध होगा। इसके अतिरिक्त Poco F1 का एक आर्मर्ड एडिशन भी पेश किया गया है जिसकी कीमत 29,999 रुपये है। बताया गया है कि यह फोन सिर्फ ऑनलाइन मार्केट के लिए है। Poco F1 के आर्मर्ड एडिशन के बैक पैनल पर केवलर का इस्तेमाल हुआ है।

Poco F1 के स्पेसिफिकेशन्स

शाओमी पोको एफ1 में 6.18 इंच का डिस्प्ले है जो 2.5डी कर्व्ड गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है जो लिक्विडकूल टेक्नोलॉजी के साथ आता है। फोन में 6 जीबी और 8 जीबी रैम दिए गए हैं।

ड्यूल-सिम Xiaomi Poco F1 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित मीयूआई 9.6 पर चलेगा। MIUI 10 अपडेट जल्द ही दिए जाने का वादा है। कंपनी ने एंड्रॉयड पी अपडेट देने का भी भरोसा दिया है। Xiaomi ने जानकारी दी है कि वह Poco F1 के लिए मीयूआई का कस्टमाइज़्ड वर्जन इस्तेमाल में ला रही है। इंटरफेस में थोड़े बदलाव किए गए हैं। पोको लॉन्चर स्टॉक एंड्रॉयड यूआई जैसा लगता है। थर्ड पार्टी ऐप आइकन के लिए भी सपोर्ट है।

कैमरा की बात करें तो Xiaomi Poco F1 के पिछले हिस्से पर ड्यूल कैमरे हैं। इसका प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है। यह सोनी आईएमएक्स363 सेंसर है। इसी सेंसर का इस्तेमाल शाओमी के Mi 8 और Mi Mix 2s जैसे फ्लैगशिप फोन में हुआ है। दूसरा 5 मेगापिक्सल का सैमसंग का डेप्थ सेंसर है। फ्रंट कैमरा 20 मेगापिक्सल का है जो एचडीआर और एआई ब्यूटी फीचर से लैस है। फोन में इंफ्रारेड लाइट है जो फेस अनलॉक फीचर में काम आता है। Xiaomi ने बताया कि एआई कैमरे को भारत के लिए ट्यून किया गया है और इसमें सीन रिकग्निशन फीचर भी है। कंपनी ने डायरेक एचडी साउंड सपोर्ट होने की बात की है।

Poco F1 की इनबिल्ट स्टोरेज के तीन विकल्प हैं- 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी। हाइब्रिड सिम स्लॉट की मदद से यूजर स्टोरेज 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी+, वीओेएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं। गौर करने वाली बात है कि फोन में 4000 एमएएच की बैटरी है जो क्विक चार्ज 3 को सपोर्ट करती है।

English summary :
Xiaomi Poco F1 Second Flash Sale start Today on Flipkart: Xiaomi's Co-Brand Poco's First Smartphone Poco F1 was recently launched. Xiaomi Poco F1 will be made available for sale for the second time in the country today. This sell will start on e-commerce website Flipkart and the company's official site Mi.com at 12 o'clock.


Web Title: Xiaomi Poco F1 Second Flash Sale Today on Flipkart, Armoured Edition to Be Available Too

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे