स्मार्टफोन मेकर कंपनी Xiaomi ने भारतीय बाजार में पिछले साल Poco F1 को लॉन्च किया था। फोन को लॉन्चिंग के समय 20,000 रुपये के शुरूआती कीमत के साथ पेश किया गया था जो यूजर्स के बीच काफी पॉपुलर रहा। खबरों की मानें तो कंपनी एक और नया पोको फोन लॉन्च करने की तैयारी में हैं। पोको का नया फोन Poco F1 Lite नाम से आ सकता है।
पोको एफ1 लाइट स्मार्टपोन को गीकबेंच पर भी स्पॉट किया गया है। पोको ब्रैंड को शाओमी ने पावर पर फोकस करने के लिए लॉन्च किया था। इसके फीचर्स की बात करें तो Poco F1 Lite में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 600 प्रोसेसर के साथ 4जीबी रैम वेरिएंट में पेश किया जाएगा।
फोन Android 9.0 Pie ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। इसके अलावा फोन में नॉच स्क्रीन डिस्प्ले के साथ 3.5mm की ऑडियो जैक मौजूद होगा। माना जा रहा है कि फोन की कीमत 10,000 रुपये से कम हो सकती है।
हालांकि इसकी कीमत के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिली है। वहीं, शाओमी का रेडमी नोट 7 स्मार्टफोन भी 9,999 रुपये में बाजार में मौजूद है। पोको के नए फोन को खास डिजाइन के साथ पेश किया जा सकता है।
Poco F1 के फीचर्स
शाओमी की ओर से पिछले साल लॉन्च किए गए Poco F1 के फीचर्स की बात करें तो इस फोन में 6.18 इंच वाली फुलएचडी+ नॉच डिस्प्ले दी गई है। पोको एफ1 में क्वालकॉम लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए अड्रेनो 630 जीपीयू है। फोन को 6 जीबी व 8 जीबी रैम के साथ 64 जीबी/256 जीबी स्टोरेज वेरियंट में पेश किया गया था।
शाओमी का यह हैंडसेट एंड्रॉयड के 8.1 ओरियो पर चलता है। कैमरे की बात करें तो फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें प्राइमरी 12 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स365 और 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है। सेल्फी के शौकीन लोगों के लिए फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का हाई रेजोल्यूशन कैमरा दिया गया है। कैमरे के नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000 mAh की बैटरी दी गई है जो कि क्विक चार्ज 3.0 को सपॉर्ट करती है। फोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। पोको एफ1 का 8 जीबी रैम + 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज 28,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। वहीं, इसके 6 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की कीमत 20,999 रुपये है।