Xiaomi दे रही आपके पुराने फोन के बदले नया स्मार्टफोन, जानें क्या है प्रोसेस
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: March 16, 2018 14:52 IST2018-03-16T14:52:09+5:302018-03-16T14:52:09+5:30
चीनी स्मार्टफोन कंपनी शाओमी आपको अपने पुराने हैंडसेट के बदले नया स्मार्टफोन खरीदने का मौका दे रहा है।

Xiaomi दे रही आपके पुराने फोन के बदले नया स्मार्टफोन, जानें क्या है प्रोसेस
दुनिया की नंबर 1 मोबाइल कंपनी कही जाने वाली शाओमी अपने यूजर्स के लिए एक खास तोहफा लेकर आई है। शाओमी शुरू से ही अपने बजट स्मार्टफोन के लिए यूजर्स के बीच काफी पॉपुलर रहा है। शाओमी कम कीमत में अच्छे फीचर्स के साथ स्मार्टफोन लाने के लिए जाना जाता है। एक बार फिर से शाओमी अपने यूजर्स के लिए कुछ खास लेकर आया है।
दरअसल, चीनी स्मार्टफोन कंपनी शाओमी आपको अपने पुराने हैंडसेट के बदले नया स्मार्टफोन खरीदने का मौका दे रहा है। बता दें कि शाओमी ने अपने ऑफलाइन स्टोर्स मी होम स्टोर्स के लिए स्मार्टफोन एक्सचेंज प्रोग्राम पेश किया है।
बता दें कि शाओमी ने पिछले साल स्मार्टफोन एक्सचेंज प्रोग्राम की शुरुआत की थी। इस प्रोग्राम के तहत यूजर्स अपने पुराने फोन के बदले नया फोन खरीद सकते हैं। अब कंपनी ने यह प्रोग्राम अपनी आधिकारिक वेबसाइट मी.कॉम पर भी शुरू कर दिया है। इससे पहले कंपनी ने कैशीफाय के साथ साझेदारी की थी जिसके तहत कंपनी ने एक्सचेंज ऑफर को अपने सभी मी होम स्टोर पर चालू कराया था। लेकिन अब शाओमी ने इस खास प्रोग्राम को Mi.com पर भी उपलब्ध कराया है।
इसे भी पढ़ें: शाओमी ने अपने इस स्मार्टफोन की कीमत में की बड़ी कटौती, जानें क्या है नई कीमत
कंपनी ने इसके लिए Cashify से हाथ मिलाकर एक्सचेंज ऑफर को अपने सभी मी होम स्टोर में लागू किया था। गुरुवार को शाओमी ने एक्सचेंज प्रोग्राम का विस्तार करते हुए इसे मी.कॉम पर उपलब्ध करवाने का ऐलान किया। नए ऑफर प्रोग्राम के चलते ऑफर को पुराने फोन के बदले तत्काल एक्सचेंज कूपन मिलेगा, जिसे नया फोन खरीदते वक्त इस्तेमाल किया जा सकेगा।
इस तरह पा सकते हैं पुराने फोन के बदले नया स्मार्टफोन
शाओमी के एक्सचेंज ऑफर का फायदा लेने के लिए आपको Xiaomi के आधिकारिक पेज Mi.com पर जाना होगा। इसके बाद यहां आपको पेज पर स्मार्टफोन की कई कंपनियां नजर आएंगी। जिस स्मार्टफोन को आप एक्सचेंज करना चाहते है, उसे सेलेक्ट करना होगा।
अब शाओमी पुराने हैंडसेंट की मार्केट वैल्यू के हिसाब से फोन की कीमत तय करेगा। अगर आपका स्मार्टफोन टूटा है या खराब है तो इसे एक्सचेंज ऑफर में शामिल नहीं किया जाएगा। फोन की स्थिति
ठीक होनी चाहिए। साथ ही फोन के बदले कस्टमर्स को सिर्फ नया फोन ही मिलेगा उसके साथ में कोई एक्सेसरीज नहीं आएगी।
फोन का सेलिंग प्राइस फिक्स होने के बाद कस्टमर को तुरंत उसी कीमत का एक्सचेंज कूपन मिलेगा, जिसे वह नया फोन खरीदते समय इस्तेमाल कर सकेगा। बता दें कि यूजर्स इस कूपन को सिर्फ 15 दिनों में ही इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Huawei Nova 2 Lite ड्यूल कैमरे के साथ लॉन्च, फेस अनलॉक फीचर का ले पाएंगे मजा
इस कूपन में मौजूद कीमत के डिस्काउंट के साथ कस्टमर नया शाओमी स्मार्टफोन खरीद सकेगा। नए शाओमी स्मार्टफोन को खरीदते समय पहले एक्सचेंज वैल्यू का कूपन चेकआउट में इस्तेमाल करें। पुराना हैंडसेट लेने के बाद आपको नया हैंडसेट उपलब्ध करा दिया जाएगा। बता दें कि कस्टमर्स एक बार में सिर्फ एक ही स्मार्टफोन चेंज कर सकते हैं।

