नई दिल्ली, 20 अगस्त: चीनी कंपनी Xiaomi अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi8 को जल्द ही भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। खबरों की मानें तो कंपनी इस फोन को अगस्त महीने में पेश कर सकती है। दिल्ली के एक स्मार्टफोन डीलर ने इस रिपोर्ट का खुलासा किया है। वही, इसकी कीमत का खुलासा करते हुए कुछ रिटेलर्स ने बताया कि फोन 30,000 रुपये की रेंज के अंदर लॉन्च किया जा सकता है। बता दें कि शाओमी ने पहले ही Xiaomi Mi 8 को चीन में लॉन्च कर चुकी है।
फिलहाल इस फोन से जुड़ी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। शाओमी ने इसके लॉन्च डेट की भी जानकारी नहीं दी है। सामने आई रिपोर्ट में फोन की कीमत 30,000 रूपये तक होने की बात कहीं जा रही है। ऐसे में अगर इस फोन की कीमत 30,000 रूपये होती है तो यह फोन वनप्लस 6 और आसुस के 5Z को कड़ी टक्कर देगा। बता दें, 22 अगस्त को कंपनी अपने नए सब ब्रैंड Poco का पहला डिवाइस Poco F1 भारत में लॉन्च कर रही है।
Xiaomi Mi 8 स्पेसिफिकेशन
इसमें 6.21 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2248 पिक्सल) सैमसंग एमोलेड डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18.7:9 है। इसमें ऑल्वेज ऑन डिस्प्ले के लिए सपोर्ट मौज़ूद है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। दावा किया गया है कि अंतूतू बेंचमार्क टेस्ट में फोन को 301,472 का स्कोर मिला। रैम के दो विकल्प हैं- 6 जीबी या 8 जीबी। बता दें कि 8 जीबी रैम सिर्फ एक्सप्लोरर एडिशन के लिए है। ड्यूल सिम Xiaomi Mi 8 हैंडसेट मीयूआई 10 पर चलता है।
कैमरे पर नजर डालें तो इसके पिछले हिस्से पर ड्यूल कैमरा सेटअप है। इनकी पोजीशन आईफोन X जैसी है। फोन में 12 मेगापिक्सल के दो सेंसर दिए गए हैं जो 1.4 माइक्रोन पिक्सल, 4-एक्सिस ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन, ड्यूल पिक्सल ऑटोफोकस, एआई पोर्ट्रेट, एआई सीन डिटेक्शन और वीडियो डिटेक्शन जैसे फीचर से लैस हैं। फ्रंट पैनल पर सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Xiaomi Mi 8 में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जो एफ/2.0 अपर्चर, एआई पोर्ट्रेट सेल्फी और ब्यूटीफाई जैसे फीचर से लैस है। स्टोरेज के लिए तीन विकल्प हैं- 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी। पावर देने के लिए स्मार्टफोन में 3400 एमएएच की बैटरी दी होगी।
शाओमी मी 8 के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, ड्यूल-फ्रिक्वेंसी जीपीएस, फिंगरप्रिंट सेंसर और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।