लाइव न्यूज़ :

Xiaomi Mi Pad 4 दो वेरिएंट में हुआ लॉन्च, खासियत जानकर रह जाएंगे हैरान

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: June 25, 2018 13:33 IST

Xiaomi Mi Pad में 8 इंच का 16:10 डिस्प्ले है। जानकारी दी गई है कि इस डिस्प्ले पर यूजर सिर्फ एक हाथ से काम कर सकते हैं। कंपनी ने टैबलेट में AI फेस अनलॉक और स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर को शामिल किया है।

Open in App
ठळक मुद्देMi Pad 4 के दो वेरिएंट लॉन्च किए गए हैंशाओमी मी पैड 4 एंड्रॉयड पर आधारित मीयूआई 9 पर चलता है

नई दिल्ली, 25 जून:  शाओमी ने चीन में Redmi 6 Pro के साथ ही Mi Pad 4 टैबलेट को भी लॉन्च किया है। कंपनी ने Xaiomi Mi Pad 4 के दो वेरिएंट पेश किए हैं। इसमें वाई-फाई और वाई-फाई+एलटीई ड‍िस्‍प्‍ले दो विकल्प है। मी पैड 4 के खासियत की अगर बात करें तो इसमें 8 इंच का 16:10 डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले की खास बात यह है कि इसमें यूजर एक हाथ से ही काम कर सकते हैं। 

Xiaomi Mi Pad में 8 इंच का 16:10 डिस्प्ले है। जानकारी दी गई है कि इस डिस्प्ले पर यूजर सिर्फ एक हाथ से काम कर सकते हैं। कंपनी ने टैबलेट में AI फेस अनलॉक और स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर को शामिल किया है। फिलहाल, भारत में इसके लॉन्च होने की कोई जानकारी नहीं दी गई है। कंपनी ने दावा किया है यूजर इसमें गेमिंग का भरपूर मजा ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Xiaomi Redmi 6 Pro से उठा पर्दा, 4000 एमएएच बैटरी और AI फीचर से है लैस

Xiaomi Mi Pad 4 कीमत और रिलीज डेट

शाओमी पी पैड 4 के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले वाई-फाई वर्ज़न की कीमत 1,099 चीनी युआन (करीब 11.500 रुपये)  है। वहीं, इसके 4 GB रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वाई-फाई वर्ज़न की कीमत 1,399 चीनी युआन (करीब 14,600 रुपये) रखी गई है।

इसके अलावा 4 जीबी रैम और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वाले वाई-फाई + एलटीई वाले वेरिएंट की कीमत 1,499 चीनी युआन (करीब 15,600 रुपये) है। यह ब्लैक और गोल्ड रंग में  बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

Xiaomi Mi Pad 4 स्पेसिफिकेशन

शाओमी मी पैड 4 में 8 इंच का फुल-एचडी (1920x1200 पिक्सल) डिस्प्ले है। यह 16:10 आस्पेक्ट रेशियो वाला है। डिस्प्ले की पिक्सल डेनसिटी 283 पिक्सल प्रति इंच है। इस टैबलेट में 2.2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ 3 जीबी या 4 जीबी रैम दिए गए हैं। यह एंड्रॉयड पर आधारित मीयूआई 9 पर चलता है।

ये भी पढ़ें: Nokia ने दी X6 के भारत में जल्द लॉन्च होने के संकेत, कंपनी की वेबसाइट पर हुआ सपोर्ट पेज हुआ लाइव

टैबलेट में एफ/2.0 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। यह एचडीआर सपोर्ट के साथ आता है। टैबलेट में फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। कंपनी ने टैबलेट में एआई फेस अनलॉक फीचर होने की बात कही है। Mi Pad 4 की इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी या 64 जीबी है। दोनों ही वेरिेएंट में माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट नहीं मौजूद है।

Xiaomi Mi Pad 4 के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.0, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी-टाइप सी शामिल हैं। जीपीएस और ए-जीपीएस फीचर सिर्फ एलटीई वेरिएंट में उपलब्ध है। वाई-फाई ऑनली मॉडल में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर और जायरोस्कोप सेंसर है। एलटीई वेरिएंट में इन सारे सेंसर के अलावा डिजिटल कंपास है। इसमें 6000 एमएएच की बैटरी है। टैबलेट का डाइमेंशन 200.2x120.3x7.9 मिलीमीटर है और वजन 342.5 ग्राम।

टॅग्स :शाओमी
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारXiaomi, OPPO संग Samsung पर चीनी कीबोर्ड ऐप्स में बड़ी खामी, यूजर्स द्वारा टाइप करने से पता चलता है सबकुछ

कारोबारईडी ने शाओमी इंडिया, 3 बैंकों को जारी किया कारण बताओ नोटिस, 5,551 करोड़ रुपये के कथित फेमा उल्लंघन का मामला

टेकमेनिया2023 में दुनिया में सबसे ज्यादा बिके इस ब्रांड के मोबाइल फोन, दूसरे स्थान पर है सैमसंग

कारोबारभारत में काम बंद कर पाकिस्तान ट्रांसफर होने के दावे को Xiaomi ने किया खारिज, ट्वीट कर कही ये बात

भारतई़़डी ने शाओमी इंडिया के आरोपों को किया खारिज, कहा - लगाए गए आरोप झूठे और बेबुनियाद हैं

टेकमेनिया अधिक खबरें

टेकमेनियाक्या है संचार साथी? साइबर सिक्योरिटी ऐप जिसे सरकार क्यों चाहती है भारत के हर नए स्मार्ट फोन में हो इंस्टॉल

टेकमेनियाएक्टिव सिम के बिना नहीं चलेगा आपका WhatsApp, केंद्र ने साइबर क्राइम रोकने के लिए नए नियम जारी किए

टेकमेनियाक्या है क्लाउडफ्लेयर में रुकावट की वजह? जानिए एक्स, चैटजीपीटी और दूसरी लोकप्रिय वेबसाइटें क्यों हुईं डाउन?

टेकमेनियाX Down: एलन मस्क का एक्स उपयोगकर्ताओं के लिए हुआ डाउन, यूजर हुए परेशान

टेकमेनियागंभीर संकट परोस रहा है सोशल मीडिया