अगर बजट है 6000 रुपये से कम तो ये हैं बेस्ट 5 स्मार्टफोन की लिस्ट

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: May 23, 2018 07:53 AM2018-05-23T07:53:56+5:302018-05-23T07:53:56+5:30

हम आपको 5 ऐसे ब्रांडेड स्मार्टफोन के बारे में बताएंगे जिनकी कीमत 6,000 रुपये से कम है। इस लिस्ट में शाओमी और सैमसंग जैसे फोन शामिल हैं।

5 Best Android Smartphones Under rs 6000 in India: specs prices and other details | अगर बजट है 6000 रुपये से कम तो ये हैं बेस्ट 5 स्मार्टफोन की लिस्ट

अगर बजट है 6000 रुपये से कम तो ये हैं बेस्ट 5 स्मार्टफोन की लिस्ट

स्मार्टफोन बाजार में कम कीमत से लेकर ज्यादा कीमत तक के स्मार्टफोन बिक्री के लिए मौजूद हैं। इन स्मार्टफोन में उनकी कीमत के हिसाब से फीचर्स दिए होते हैं। ऐसे में यूजर्स के लिए एक बेहतरीन स्मार्टफोन को चुनना काफी मुश्किल हो जाता है। अगर आप भी कम कीमत में शानदार 4G फीचर्स वाले स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके बहुत ही काम की है।

इस खबर में हम आपको 5 ऐसे ब्रांडेड स्मार्टफोन के बारे में बताएंगे जिनकी कीमत 6,000 रुपये से कम है। इस लिस्ट में शाओमी और सैमसंग जैसे फोन शामिल हैं। तो आइए जानते हैं इन फोन के बारें में।

Samsung Galaxy J3 Prime
कीमत- 4,490 रुपये

Samsung Galaxy J3 Prime |

इसमें 5.0 इंच की डिस्प्ले, एंड्रॉयड नूगट, क्वॉडकोर प्रोसेसर, 1.5 जीबी रैम, 16 जीबी स्टोरेज और 2600mAh की बैटरी है। फोन में 5 मेगापिक्सल का रियर और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

इसे भी पढ़ें: Honor 7A व Honor 7C भारत में लॉन्च, ड्यूल रियर कैमरे और फुल व्यू डिस्प्ले है खासियत

10.or D
कीमत- 4,999 रुपये (2 जीबी रैम) 
            5,999 रुपये (3 जीबी रैम)

10.or D |

इस फोन में 5.2 इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है। पीछे की तरफ फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। कंपनी का कहना है कि फोन को मात्र 0.2 सेकेंड में अनलॉक किया जा सकता है। फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर दिया गया है। यह 2 जीबी रैम + 16 जीबी स्टोरेज और 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वाले दो वेरियंट में मिलेगा। कैमरे की बात करें तो फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।

LG K7i
कीमत: 5,990 रुपये

LG K7i |

इस फोन में 5 इंच की डिस्प्ले, 2 जीबी रैम व 16 जीबी स्टोरेज है जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। इसके अलावा फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में 2500 एमएएच की बैटरी है।

Moto C
कीमत- 5,999 रुपये

Moto C |

इसमें 5 इंच की डिस्प्ले, 1.1GHz का क्वॉडकोर मीडियाटेक MT6580M प्रोसेसर, 1 जीबी रैम, 8 जीबी स्टोरेज और एंड्रॉयड नॉगट 7.0 है। फोन में 5 मेगापिक्सल का रियर और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। रियर कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश लाइट दी गई है। फोन में 2,350mAh की बैटरी है। फोन 4जी वीओएलटीई नेटवर्क को सपोर्ट करता है। इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं है।

इसे भी पढ़ें: iOS और Android Beta पर Whatsapp ग्रुप वीडियो कॉलिंग फीचर लीक, इस तरह करेगा काम

Xiaomi Redmi 5A
कीमत- 5,999 रुपये (2 जीबी रैम)

redimi 5a |

इस लिस्ट में पहला नाम शाओमी के सबसे सस्ते स्मार्टफोन रेडमी 5ए का है। शाओमी Redmi 5A में 5 इंच की HD डिस्प्ले, क्वॉलकॉम का क्वॉडकोर स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर, 2GB रैम और 16 जीबी स्टोरेज है जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा फोन में 3000mAh की बैटरी है। फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, 4G VoLTE, 3G, GPRS/ EDGE, Bluetooth, Wi-Fi और Micro-USB दिया गया है।

Web Title: 5 Best Android Smartphones Under rs 6000 in India: specs prices and other details

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे