चीनी कंपनी Xiaomi ने अपने Mi Fan Festival 2019 की घोषणा कर दी है। यह सेल 4 अप्रैल से 6 अप्रैल तक चलेगी। सेल के दौरान कंपनी के पॉपुलर स्मार्टफोन और टीवी पर बंपर डिस्काउंट दिया जाएगा। तीन दिनों तक चलेनी वाली सेल में Redmi Note 7 Pro, Poco F1, Mi Soundbar और Mi LED TV 4A को सस्ते में खरीदने का मौका मिलेगा।
इसके अलावा, कंपनी 1 रुपये वाली फ्लैश सेल भी आयोजित करने वाली है। 1 रुपये वाली सेल हर दिन सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगी। Xiaomi अपने यूजर्स के लिए मिस्ट्री बॉक्स सेल भी आयोजित करने वाली है। मी फैन फेस्टिवल 2019 सेल कंपनी के आधिकारिक साइट Mi.com, पार्टनर ऑनलाइन प्लैटफॉर्म, मी होम, मी स्टोर और पार्टनर ऑफलाइन स्टोर में आयोजित होगी।
साथ ही 3 दिन की Mi Fan Festival 2019 सेल में कंपनी अपने यूजर्स को फन ऐंड फ्यूरियस गेम खेलने का भी मौका देगी। इसमें विनर को कंपनी पोको एफ1 और रेडमी नोट 7 समेत कई प्रोडक्ट फ्री में पा सकते हैं।
अगर आप शाओमी मी फैन सेल HDFC बैंक के कार्ड से खरीदारी करते हैं तो ग्राहकों को 5 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट भी दिया जाएगा। हम यहां बता रहे हैं किस प्रोडक्ट पर कितनी छूट मिलेगी...
5,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ शाओमी Redmi Note 5 प्रो (4जीबी+64जीबी) 10,999 रुपये में मिलेगा।
शाओमी रेडमी 6 (3 जीबी+32 जीबी) 2000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 6,999 रुपये में उपलब्ध होगा।
शाओमी रेडमी Y2 (3जीबी +32जीबी) और (4जीबी+64जीबी) पर 2,500 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा, जिसके बाद ये - 7,999 और 9,999 रुपये में उपलब्ध होंगे।
3,500 रुपये की छूट के साथ शाओमी Redmi 6 Pro के (3जीबी+32जीबी) और (4जीबी+64जीबी) वेरिएंट 7,999 और 9,999, रुपये में उपलब्ध होंगे।
Xiaomi Poco F1 को 4,000 की छूट के साथ 20,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
Mi LED TV 4 प्रो के 55 इंच मॉडल को 9,000 रुपये के डिस्काउंट के बाद 45,999 रुपये में उपलब्ध होगा।
400 रुपये की छूट के साथ Mi ईयरफोन 599 रुपये में उपलब्ध होगा।
Mi Band पर 800 रुपये की छूट दी जाएगी जिसके बाद यह 999 रुपये में उपलब्ध होगा।
200 रुपये की छूट के साथ 'Mi कॉम्पैक्ट ब्लूटूथ स्पीकर 2' आप 699 रुपये में खरीद सकेंगे।
Mi पॉकेट स्पीकर 2 ब्लैक पर 200 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा, जिसके बाद यह 1,299 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
कंपनी के मिस्ट्री बॉक्स सेल में यूजर्स को सरप्राइज बॉक्स खरीदने का मौका दिया जाएगा। इस बॉक्स में 99 रुपये से लेकर 2,400 रुपये तक के प्रॉडक्ट्स होंगे। यह सेल हर रोज 4 बजे आयोजित की जाएगी।