Xiaomi Mi A3 की आज होगी लॉन्चिंग, यहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: August 21, 2019 12:54 PM2019-08-21T12:54:46+5:302019-08-21T12:55:45+5:30

Xiaomi Mi A3 फोन के एंड्रॉयड वन वेरिएंट में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया होगा। इसके अलावा फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी होगा।

Xiaomi Mi A3set to Launch today in India with Android One OS: How to watch Live Stream, Latest Mobile News in Hindi | Xiaomi Mi A3 की आज होगी लॉन्चिंग, यहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग

Xiaomi Mi A3set to Launch today in India

चीनी कंपनी Xiaomi का Mi A3 स्मार्टफोन भारत में आज लॉन्च होने वाला है। शाओमी का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन Android One ऑपरेटिंग सिस्टम आधारित होगा। फोन के एंड्रॉयड वन वेरिएंट में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया होगा। इसके अलावा फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी होगा।

Xiaomi Mi A3 फोन को आज दोपहर 12 बजे एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया जाएगा। फोन को ई-कॉमर्स साइट Amazon पर टीज किया जा रहा है, ऐसे में इसकी सेल अमेजन पर हो सकती है।

Mi A3  की यहां देखें लाइव स्ट्रीम

अगर आप इस फोन के लॉन्च स्ट्रीमिंग को लाइव देखना चाहते हैं तो यहां दिए गए लिंक पर क्लिक कर देख सकते हैं। इसके अलावा लॉन्च इवेंट को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर भी देखा जा सकता है।

Mi A3 की अनुमानित कीमत

बात करें कीमत की तो कंपनी इस डिवाइस को पिछले महीने स्पेन में लॉन्च कर चुकी है। जहां फोन के 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 249 यूरो (करीब 19,200 रुपये) रखी गई है। वहीं, 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 279 यूरो (करीब 21,500 रुपये) है। भारत में भी डिवाइस इसी प्राइस रेंज में लॉन्च हो सकता है।

स्पेन में यह फोन 'नॉट जस्ट ब्लू','मोर दैन वाइट' और 'काइंड ऑफ ग्रे' कलर ऑप्शंस में लॉन्च किया गया था। भारत में भी ये कलर ऑप्शंस बायर्स को मिल सकते हैं।

Mi A3 के स्पेसिफिकेशंस

शाओमी के इस स्मार्टफोन में 6.08 इंच एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉलूशन 720x1520 पिक्सल है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है और फोन के टॉप पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। 
इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आने वाले इस फोन में बैकअप के लिए 4,030mAh की बैटरी है। Mi A3 में 4GB रैम के साथ दो स्टोरेज ऑप्शन 64GB और 128GB दिए गए हैं। ऐंड्रॉयड वन ओएस वाले Xiaomi Mi A3 में स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।

बात करें कैमरे की तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें एफ/1.79 अपर्चर वाला 48 एमपी का प्राइमरी सेंसर, वाइड-एंगल लेंस के साथ 8 एमपी का सेकंडरी सेंसर और डेप्थ सेंसिंग के लिए 2 एमपी का कैमरा सेंसर दिया गया है।

सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE, जीपीएस/ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी, वाई-फाई, ब्लूटूथ और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन भी दिए गए हैं।

Web Title: Xiaomi Mi A3set to Launch today in India with Android One OS: How to watch Live Stream, Latest Mobile News in Hindi

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे