Xiaomi Mi A2 भारत में आज देगा दस्तक, कई खास फीचर्स से होगा लैस, यहां देखें लाइव स्ट्रीम

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: August 8, 2018 16:04 IST2018-08-08T11:43:38+5:302018-08-08T16:04:55+5:30

इस हैंडसेट को पिछले महीने ही स्पेन में एक इवेंट में ग्लोबली लॉन्च किया गया था। यह फोन चीन में लॉन्च हुए Xiaomi Mi 6X का एंड्रॉयड वन अवतार है।

Xiaomi Mi A2 Launch Today in India: How to Watch Live Stream | Xiaomi Mi A2 भारत में आज देगा दस्तक, कई खास फीचर्स से होगा लैस, यहां देखें लाइव स्ट्रीम

Xiaomi Mi A2 भारत में आज देगा दस्तक, कई खास फीचर्स से होगा लैस, यहां देखें लाइव स्ट्रीम

Highlightsऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है शाओमी मी ए2 मेंXiaomi Mi A2 स्मार्टफोन में 5.99 इंच का डिस्प्ले हैयह हैंडसेट एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया पर मिलेगा

नई दिल्ली, 8 अगस्त: चीनी कंपनी Xiaomi भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Mi A2 को लॉन्च करेगी। शाओमी दिल्ली में आयोजित किए गए एक इवेंट में इस फोन को पेश कर रही है। Xiaomi Mi A2 भारत में लॉन्च होने वाला कंपनी का दूसरा एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन है। बता दें कि इस हैंडसेट को पिछले महीने ही स्पेन में एक इवेंट में ग्लोबली लॉन्च किया गया था। यह फोन चीन में लॉन्च हुए Xiaomi Mi 6X का एंड्रॉयड वन अवतार है। यह फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो के स्टॉक वर्जन से लैस होगा।

Xiaomi Mi A2 लाइव स्ट्रीम

शाओमी मी ए2 को शाम 4 बजे लॉन्च किया जाएगा। इवेंट को लाइव देखने के यूजर्स के लिए कंपनी इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग करेगी। यूजर्स कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट Mi.com पर इवेंट को लाइव देख सकते हैं। भारत में शाओमी मी ए2 का शुरुआती वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला होगा। इसके अलावा यह हैंडसेट एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया पर मिलेगा।

Xiaomi Mi A2 की भारत में कीमत

शाओमी मी ए2 की भारत में कीमत का खुलासा तो बुधवार को लॉन्च इवेंट में ही होगा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में शाओमी मी ए2 के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला मॉडल 279 यूरो (करीब 22,500 रुपये) में बेचा जाता है। वहीं, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले सबसे पावरफुल वेरिएंट की कीमत 349 यूरो (करीब 28,100 रुपये) रखी गई है।

Xiaomi Mi A2 के स्पेसिफिकेशन

नए Xiaomi Mi A2 स्मार्टफोन में 5.99 इंच का डिस्प्ले है। यह 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला है। स्क्रीन 2.5डी कर्व्ड गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आती है। ड्यूल-सिम शाओमी मी ए2 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलेगा। इसमें ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 512 जीपीयू इंटीग्रेटेड है। जैसा कि हमने आपको पहले बताया, फोन में 6 जीबी तक रैम होंगे। इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी तक होगी।


 
इस स्मार्टफोन की अहम खासियत कैमरे हैं। बेहतर फोटोग्राफी के लिए ये आर्टफिशियल इंटेलिजेंस के साथ आते हैं। Mi A2 में एआई से लैस 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। यह एफ/1.75 अपर्चर, फिक्स्ड फोकल लेंथ और सॉफ्ट एलईडी फ्लैश से लैस है। पिछले हिस्से पर एआई ड्यूल कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 20 मेगापिक्सल का है। रियर कैमरा सेटअप फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस और ड्यूल-टोन एलईडी फ्लैश के साथ आता है।

फोन के पिछले और अगले हिस्से पर मौजूद कैमरे एआई सीन रिकग्निशन के साथ आते हैं ताकि फोटो बेहतर कलर के साथ आएं। इसके अलावा फ्रंट और रियर कैमरे एआई पोर्ट्रेट मोड से लैस हैं। इसके अलावा एआई बैकग्राउंड बोकेह और एआई स्मार्ट ब्यूटी 4.0 जैसे फीचर दिए गए हैं। हैंडसेट में फेस अनलॉक फीचर है और फिंगरप्रिंट सेंसर भी पिछले हिस्से पर मौजूद है।

स्मार्टफोन की बैटरी 3010 एमएएच की है। यह क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट के साथ आती है। शाओमी मी ए2 के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, ड्यूल-बैंड वाई-फाई ए/बी/जी/एन/एसी, वाई-फाई डायरेक्ट, मीराकास्ट, ब्लूटूथ 5.0, आईआर एमीटर और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। बता दें कि इस बार फोन में कोई 3.5 एमएम हेडफोन जैक नहीं है। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर फोन का हिस्सा हैं।

 

टेक्नोलॉजी और देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!  

Web Title: Xiaomi Mi A2 Launch Today in India: How to Watch Live Stream

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे