Xiaomi Mi A2 और Mi A2 Lite हुई लॉन्च, जाने क्या है खास

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: July 25, 2018 13:02 IST2018-07-25T13:02:51+5:302018-07-25T13:02:51+5:30

कंपनी के अनुसार ये स्मार्टफोन एशिया पेसिफिक देशों जैसे भारत, बंग्लादेश, श्रीलंका, सिंगापुर, नेपाल आदि देशों में उपलब्ध होंगे।

Xiaomi Mi A2 and Mi A2 Lite launched, know more about specification and price | Xiaomi Mi A2 और Mi A2 Lite हुई लॉन्च, जाने क्या है खास

Xiaomi Mi A2 और Mi A2 Lite हुई लॉन्च, जाने क्या है खास

Xiaomi ने कल(मंगलवार) को स्पेन में अपने नए स्मार्टफोन Xiaomi Mi A2 और Mi A2 Lite की ग्लोबल लॉन्चिंग कर दी है। ये फोन Mi A1 का सक्सेसर है। इस फोन के बारे में पहले से ही बहुत सारे कयास लगाए जा रहे थे। कंपनी के अनुसार ये स्मार्टफोन एशिया पेसिफिक देशों जैसे भारत, बंग्लादेश, श्रीलंका, सिंगापुर, नेपाल आदि देशों में उपलब्ध होंगे। हालांकि, कंपनी ने अभी तक ये साफ नहीं किया है इन दोनों स्मार्टफोन्स को भारत में कब लॉन्च किया जाएगा।

Moto E5 Plus vs Redmi Note 5 vs Asus ZenFone Max Pro M1 vs Realme 1: जानें स्पेसिफिकेशन और कीमत में कौन है दमदार

Xiaomi Mi A2 की बात करें ये फोन गोल्ड, ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। इस फोन में 2.5 D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास लगाया हैं। कंपनी ने इस फोन को बेहतर लुक देने के लिए इसमें आर्च डिजाइन दिया है। Xiaomi Mi A2 और  Mi A2 Lite  फुल डिस्प्ले, डुअल रियर कैमरा, एंड्रॉयड ओरियो से लैस होगा।

आपका एंड्रॉयड फोन Google Map के जरिए चुपके से कर रहा है सर्च और लोकेशन हिस्ट्री को ट्रैक, बचने के लिए ये है तरीका

Xiaomi Mi A2 में डुअल रियर कैमरा लगाया है। प्राइमरी कैमरा  12 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.75 होगा वहीं सेकेंडरी कैमरा 20 मेगापिक्सल का है और इस कैमरे का अपर्चर भी f/1.75 होगा। ये कैमरे AI पावर्ड हैं। कंपनी का कहना है कि ये कैमरे कम रैशनी में भी बेहतर तस्वीर खींचेंगे।  सेल्फी कैमरे की बात करें तो Xiaomi Mi A2 में 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा लगा है जिसमें सॉफ्ट सेल्फी लाइट भी लगी है।

अगर आपके भी फोन से खो जाते हैं कॉन्टेक्ट्स तो ऐसे करें रिस्टोर

Xiaomi Mi A2 में 2.2 GHz स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर लगा है। इसके अलावा इस फोन में 5.99 इंच का डिस्प्ले लगा है जिसका अस्पेक्ट रेशियो 18:9 का है। Xiaomi ने रैम और स्टोरेज पर आधारित Mi A2 के तीन वेरिएंट मार्केट में उतारे हैं। शाओमी Mi A2 के 4 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 249 यूरो (करीब 20,100 रुपये) रखी गई है। 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला मॉडल 279 यूरो (करीब 22,500 रुपये) में बेचा जाएगा। वहीं, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले सबसे पावरफुल वेरिएंट की कीमत 349 यूरो (करीब 28,100 रुपये) रखी गई है।

Moto E5 Plus vs Redmi Note 5 vs Asus ZenFone Max Pro M1 vs Realme 1: जानें स्पेसिफिकेशन और कीमत में कौन है दमदार

Mi A2 Lite की बात करें तो इस फोन भी डुअल रियर कैमरा लगा है। पिछले हिस्से पर 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। कंपनी ने जानकारी दी है कि यूज़र फ्रंट और रियर कैमरे से AI पोर्ट्रेट मोड में तस्वीरें ला पाएंगे। इसमें 4000 एमएएच की बैटरी लगाई गई है। फोन का डिस्प्ले 5.84 इंच का है जो फुल-एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) है। यह 19:9 आस्पेक्ट रेशियो और डिस्प्ले नॉच के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर लगा हुआ है। इस फोन के दो वेरिएंट हैं। पहले वेरिएंट में 3 जीबी रैम और 32 जीबी का स्टोरेज है वहीं दूसरे वेरिएंट में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज है।

कीमत की बात करें तो 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 179 यूरो (करीब 14,400 रुपये) है वहीं  4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 229 यूरो (करीब 18,400 रुपये) है।

Web Title: Xiaomi Mi A2 and Mi A2 Lite launched, know more about specification and price

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे