लाइव न्यूज़ :

Xiaomi Mi 6X (Mi A2) स्मार्टफोन 20MP ड्यूल कैमरे के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: April 25, 2018 16:22 IST

Xiaomi Mi 6X के कैमरे में एआई इंटीग्रेशन और ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो आधारित कस्टम स्किन है।

Open in App
ठळक मुद्देनए Xiaomi Mi 6X में 5.99 इंच का 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला डिस्प्ले हैशाओमी मी 6एक्स (मी ए2) के तीन वेरिएंट किए गए हैं लॉन्चशाओमी मी 6एक्स (मी ए2) की बैटरी 3010 एमएएच की है

नई दिल्ली, 25 अप्रैल। Xiaomi एक बार फिर अपने पिटारे में एक और फोन लेकर हाजिर हो गया जो Mi 6x के नाम से जाना जाएगा। हालांकि भारत में इस फोन को Mi A2 के नाम से पेश किया जाएगा। Mi 6X स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में स्टॉक एंड्रॉयड से लैस होगा। इस फोन के कैमरे एआई इंटिग्रेशन वाले होंगे और इसमें एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कस्टम स्किन भी होगा। स्मार्टफोन रेड, गोल्ड, रोज़ गोल्ड, ब्लू और ब्लैक कलर में मिलेगा।

शाओमी अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन को जल्द ही भारत में पेश कर सकती है क्योंकि देश में Mi A1 आउट ऑफ स्टॉक हो चुका है। Mi 6X/ Mi A2 कंपनी का दूसरा स्मार्टफोन है जिसमें नया Xiaomi AI पहले से इंस्टॉल आता है।

इसे भी पढ़ें: OnePlus 6 फ्लैगशिप स्मार्टफोन 17 मई को भारत में होगा लॉन्च, यहां मिलेंगे इवेंट के एंट्री वाउचर

Mi 6x (Mi A2) की कीमत 

मी 6एक्स को रैम और स्टोरेज के हिसाब से तीन वेरियंट में लॉन्च किया गया है। फोन के 4 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,599 चीनी युआन (करीब 16,900 रुपये) है जबकि 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,799 चीनी युआन (करीब 19,000 रुपये) रखी गई है। वहीं 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट 1,999 चीनी युआन (करीब 21,000 रुपये) में मिलेगा। इस स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग 27 अप्रैल से चीन में सुबह 10 बजे से शुरू होगी।

Mi 6X (Mi A2) स्पेसिफिकेशन और फीचर

Xiaomi Mi 6X में 5.99 इंच का 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला डिस्प्ले है। यह पतले बॉर्डर से लैस है। यह दिखने में बहुत हद तक Redmi Note 5 Pro जैसा लगता है। ड्यूल सिम स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित मीयूआई 9.5 सॉफ्टवेयर पर चलेगा। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 2.2 गीगाहर्ट्ज़ है। जैसा कि हमने आपको पहले बताया है कि यूज़र के पास 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज में से चुनने का विकल्प होगा।

इस स्मार्टफोन की सबसे अहम खासियत कैमरे हैं जो बेहतर फोटोग्राफी के लिए एआई इंटिग्रेशन के साथ आते हैं। Xiaomi Mi 6X/ Xiaomi Mi A2 का सेल्फी कैमरा 20 मेगापिक्सल के Sony IMX376 सेंसर से लैस है। यह एफ/1.75 अपर्चर वाला सेंसर है। हैंडसेट में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। पिछले हिस्से पर एफ/1.75 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सोनी आईएमएक्स486 सेंसर है। दूसरा 20 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स376 सेंसर है। रियर कैमरा सेटअप फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस और डुअल टोन एलईडी फ्लैश से लैस है। फोटो व पोर्ट्रेट मोड में बेहतर कलर के लिए रियर और फ्रंट कैमरे में एआई सीन रिकग्निशन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। हैंडसेट में फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ फेस अनलॉक फीचर भी है।

इसे भी पढ़ें: Huawei P20 Pro और P20 Lite स्मार्टफोन भारत में हुए लॉन्च, फुलव्यू डिस्प्ले और AI पावर्ड कैमरा फीचर से लैस

शाओमी मी 6एक्स (मी ए2) की बैटरी 3010 एमएएच की है और यह क्विकचार्ज 3.0 को सपोर्ट करती है। Mi 6X/ Mi A2 के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई ए/बी/जी/एन/एसी, वाई-फाई डायरेक्ट, मीराकास्ट, ब्लूटूथ 5.0, आईआर एमीटर और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। इस बार 3.5 एमएम हेडफोन जैक नहीं मिलेगा। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस हैंडसेट का हिस्सा हैं। स्मार्टफोन रेड, गोल्ड, रोज़ गोल्ड, ब्लू और ब्लैक रंग में उपलब्ध होगा।

टॅग्स :शिओमीएंड्रॉयडस्मार्टफोनइंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

टेकमेनिया अधिक खबरें

टेकमेनियाक्या है संचार साथी? साइबर सिक्योरिटी ऐप जिसे सरकार क्यों चाहती है भारत के हर नए स्मार्ट फोन में हो इंस्टॉल

टेकमेनियाएक्टिव सिम के बिना नहीं चलेगा आपका WhatsApp, केंद्र ने साइबर क्राइम रोकने के लिए नए नियम जारी किए

टेकमेनियाक्या है क्लाउडफ्लेयर में रुकावट की वजह? जानिए एक्स, चैटजीपीटी और दूसरी लोकप्रिय वेबसाइटें क्यों हुईं डाउन?

टेकमेनियाX Down: एलन मस्क का एक्स उपयोगकर्ताओं के लिए हुआ डाउन, यूजर हुए परेशान

टेकमेनियागंभीर संकट परोस रहा है सोशल मीडिया