OnePlus 6 फ्लैगशिप स्मार्टफोन 17 मई को भारत में होगा लॉन्च, यहां मिलेंगे इवेंट के एंट्री वाउचर

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: April 25, 2018 03:45 PM2018-04-25T15:45:46+5:302018-04-25T15:45:46+5:30

कंपनी ने जानकारी दी है कि वनप्लस 6 को मुंबई में 17 मई को आयोजित होने वाले एक लॉन्च इवेंट में पेश किया जाएगा।

OnePlus 6 to Launch in India on May 17, Here's all you need to know from the leaks so far | OnePlus 6 फ्लैगशिप स्मार्टफोन 17 मई को भारत में होगा लॉन्च, यहां मिलेंगे इवेंट के एंट्री वाउचर

OnePlus 6 फ्लैगशिप स्मार्टफोन 17 मई को भारत में होगा लॉन्च, यहां मिलेंगे इवेंट के एंट्री वाउचर

HighlightsOnePlus 6 स्मार्टफोन भारत में अगले महीने होगा लॉन्च17 मई को मुंबई में आयोजित होने जा रहे इवेंट में फोन से उठेगा पर्दा

नई दिल्ली, 25 अप्रैल। OnePlus लगातार अपने आने वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 6 को लेकर अपडेट दे रही है। इसी के तहत OnePlus ने आधिकारिक तौर पर अपने ट्वीटर अकाउंट के जरिए OnePlus 6 के लॉन्च तारीख की घोषणा कर दिया है। कंपनी ने जानकारी दी है कि वनप्लस 6 को मुंबई में 17 मई को आयोजित होने वाले एक लॉन्च इवेंट में पेश किया जाएगा। भारत में यह इवेंट 3 बजे से शुरू होगा, वहीं चीन में फोन के लॉन्च इवेंट को सुबह 10 बजे आयोजित किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: 6 इंच डिस्प्ले के साथ Xiaomi Mi 6X (Mi A2) आज होगा लॉन्च, यहां देखे Live इवेंट


काफी लंबे समय से OnePlus 6 से जुड़ी जानकारियां लीक हो रही है। बता दें कि कंपनी ने लॉन्च इवेंट के लिए एंट्री वाउचर को सार्वजनिक जगहों पर बेचना भी शुरू कर दिया है। वनप्लस की चीन की वेबसाइट के मुताबिक, लॉन्च के लिए 27 अप्रैल से सुबह 10 बजे से एक्सक्लूसिव तौर पर वनप्लस मोबाइल ऐप पर टिकट बेचे जाएंगे। वहीं, यूजर्स लॉन्च इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग को सोशल मीडिया साइट फेसबुक, ट्विटर और यू्ट्यूब पर देख सकेंगे।

वनप्लस ने एक प्रेस नोट के जरिए बताया, ''पिछले 4 सालों में OnePlus ने यूज़र को 'सबसे बेहतर' देने की कोशिश की है। कंपनी OnePlus 6 के लिए इतिहास का सबसे बड़ा इवेंट आयोजित करने जा रही है।'' वनप्लस के सीईओ और फाउंडर पीट लाउ ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि स्मार्टफोन को एक्सक्लूसिव तौर पर Amazon पर बेचा जाएगा। ई-कॉमर्स साइट पर पहले ही इच्छुक ग्राहकों के लिए ‘Notify Me’ का विकल्प मौज़ूद है।

OnePlus 6 की स्पेसिफिकेशन

OnePlus 6 के फीचर्स को लेकर खबर है कि इसमें क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर होगा और यह फोन 6 जीबी रैम और 8 जीबी रैम के वेरियंट में मिलेगा। वहीं इस फोन में 256 जीबी तक की स्टोरेज मिल सकती है। इसके अलावा फोन में  एंड्रॉयड ओरियो 8.1, 6.28 इंच की फुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले होगी जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 होगा।

इसे भी पढ़ें: Huawei P20 Pro और P20 Lite स्मार्टफोन भारत में हुए लॉन्च, फुलव्यू डिस्प्ले और AI पावर्ड कैमरा फीचर से लैस

इसके अलावा फोन की डिजाइन iPhone X जैसी होगी और इसमें फेस अनलॉक फीचर मिलेगा। वहीं फोन में हैडफोन जैक भी मिलेगा। वनप्लस 6 ब्लू, व्हाइट और ब्लैक कलर वेरियंट में मिलेगा। कैमरे की बात करें तो फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा जिसमें एक कैमरा 20 गापिक्सल का और दूसरा 16 मेगापिक्सल का होगा। साथ ही फ्रंट कैमरा 20 मेगापिक्सल का होगा। हालांकि इस बार फोन में बड़ी बैटरी यानी 350mAh की बैटरी मिलेगी।

Web Title: OnePlus 6 to Launch in India on May 17, Here's all you need to know from the leaks so far

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे