Xiaomi ने जबरदस्त फीचर्स से लैस लॉन्च किए 3 नए Smart TV, कीमत 10,000 रुपये से शुरू

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: May 26, 2018 11:45 AM2018-05-26T11:45:09+5:302018-05-26T11:45:09+5:30

चाइनीज मोबाइल निर्माता कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने स्मार्ट टीवी की नई रेंज लॉन्च की है। कंपनी ने जिन स्मार्ट टीवी को लॉन्च किया है, उनके नाम Mi TV 4C, Mi TV 4X और Mi TV 4S हैं।

Xiaomi Launched three new Smart TV Mi TV 4C, Mi TV 4S, and Mi TV 4X  | Xiaomi ने जबरदस्त फीचर्स से लैस लॉन्च किए 3 नए Smart TV, कीमत 10,000 रुपये से शुरू

Xiaomi ने जबरदस्त फीचर्स से लैस लॉन्च किए 3 नए Smart TV, कीमत 10,000 रुपये से शुरू

HighlightsXiaomi ने चीन में 3 नए 'स्मार्ट' टीवी से पर्दा उठायाइनकी कीमत 10,600 रुपये से लेकर 35,100 रुपये तक है

नई दिल्ली, 26 मई: चीनी कंपनी Xiaomi ने स्मार्ट टीवी की नई रेंज पेश की है। कंपनी ने अपने लेटेस्ट स्मार्ट टीवी को Mi TV 4C, Mi TV 4X और Mi TV 4S नाम से लॉन्च किया है। इन स्मार्ट टीवी के डिस्प्ले का साइज 32 से 55 इंच तक के हैं। खबरों की मानें तो इनकी कीमत 10,600 रुपये से लेकर 35,100 रुपये तक हो सकती है।

कंपनी के इन 'स्मार्ट' टीवी की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है। इनकी डिलीवरी 31 मई तक शुरू हो जाएगी। बता दें कि Xiaomi इसी दिन अपने एनुअल प्रोडक्ट लॉन्च करेगी। जिसमें शाओमी Mi 8 और MIUI 10 के लॉन्च होने की उम्मीद है। कंपनी के ये स्मार्ट टीवी फिलहाल चीन में लॉन्च किए गए हैं। भारत में इन्हें कब तक पेश किया जाएगा इसकी जानकारी नहीं मिली है।

 

इसे भी पढ़ें: जियो ने सैमसंग-नोकिया को पछाड़ा, बनी दुनिया की सबसे ज्यादा फीचर फोन बेचने वाली कंपनी

Mi TV 4C

यह टीवी 32 इंच वाला है, जिसकी कीमत 999 चीनी युआन (तकरीबन 10,600 रुपये) है। इसमें एचडी पैनल है, जो 178 डिग्री का व्यूइंग एंगल देता है। टीवी में एआरएम एडवांस्ड मल्टी-कोर प्रोसेसर है, जिसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 1.5 गीगाहर्ट्ज़ है। साथ देते हैं 1 जीबी रैम, 4 जीबी का इनबिल्ट स्टोरेज। कनेक्टिविटी के लिहाज़ से  Mi TV 4C में दो एचडीएमआई पोर्ट, एवी पोर्ट, यूएसबी पोर्ट, एथरनेट पोर्ट सपोर्ट है।

Xiaomi Mi TV 4S

Xiaomi Mi TV 4S में 43 इंच और 55 इंच वेरिएंट में आया है। 43 इंच वाले वेरिएंट की कीमत 1,799 चीनी युआन (19,100 रुपये) है। इसमें 4के अल्ट्रा एचडी डिस्प्ले है। टीवी में यूज़र को मिलेगा क्वाड-कोर प्रोसेसर, 1 जीबी रैम और 8 जीबी का स्टोरेज। 55 इंच वाले वेरिएंट में 2 जीबी रैम, 8 जीबी का इनबिल्ट स्टोरेज है। इसकी कीमत 3,299 चीनी युआन (35,100 रुपये) है। दोनों वेरिएंट में वाई-फाई, ब्लूटूथ व पर्याप्त कनेक्टिविटी के विकल्प मौज़ूद हैं।

इसे भी पढ़ें: सिर्फ 990 रुपये में खरीदें Samsung Galaxy J6, यहां मिल रहा ऑफर

Xiaomi Mi TV 4X

55 इंच वाले मी टीवी 4एक्स सीरीज़ की कीमत 2,799 चीनी युआन (29,800 रुपये) है। पैचवॉल आधारित यह टीवी 4के एचडीआर क्षमताओं से लैस है। साथ ही इसमें एआई से लैस वॉयस रिकग्निशन सिस्टम, पतले बेज़ल, डोल्बी ऑडियो, 64 बिट का क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया जाएगा। साथ देंगे 2 जीबी रैम। इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी होगा। कनेक्टिविटी के लिहाज़ से फोन 3 एचडीएमआई पोर्ट, दो यूएसबी पोर्ट के साथ आया है।

Web Title: Xiaomi Launched three new Smart TV Mi TV 4C, Mi TV 4S, and Mi TV 4X 

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे