जियो ने सैमसंग-नोकिया को पछाड़ा, बनी दुनिया की सबसे ज्यादा फीचर फोन बेचने वाली कंपनी

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: May 25, 2018 06:02 PM2018-05-25T18:02:55+5:302018-05-25T18:02:55+5:30

रिपोर्ट के मुताबिक, Nokia HMD की फीचर फोन सेगमेंट में 14 फीसदी हिस्सेदारी हासिल की है।

JioPhone is the Top Selling Feature phone market globally with 15 percent share, beats Nokia, Samsung  | जियो ने सैमसंग-नोकिया को पछाड़ा, बनी दुनिया की सबसे ज्यादा फीचर फोन बेचने वाली कंपनी

जियो ने सैमसंग-नोकिया को पछाड़ा, बनी दुनिया की सबसे ज्यादा फीचर फोन बेचने वाली कंपनी

Highlights15 फीसदी हिस्सेदारी के साथ Jio फोन बना 'नंबर 1'नोकिया एचएमडी, आईटेल, सैमसंग और टेक्नो से आगे निकली Jio

नई दिल्ली 25 मई: टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने दुनियाभर के फीचर फोन बाजार पर अपना कब्जा जमा लिया है। कंपनी ने ग्लोबल फीचर मार्केट में 15 फीसदी हिस्सेदारी के साथ खुद को यूजर्स की पहली पंसद बना लिया है। साल 2018 की पहली तिमाही में Nokia एचएमडी, Samsung, आईटेल, सैमसंग और टेक्नो कंपनी को पीछे छोड़ Jio ने अपना दिया दबदबा कायम कर लिया है। सामने आए रिपोर्ट के मुताबिक, JioPhone पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा बिक्री वाला फीचर फोन बन चुका है।

इसे भी पढ़ें: सिर्फ 990 रुपये में खरीदें Samsung Galaxy J6, यहां मिल रहा ऑफर

काउंटरप्वॉइंट रिपोर्ट में साल 2018 की पहली तिमाही में फीचर फोन का आंकड़ा पेश किया गया है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, Nokia HMD की फीचर फोन सेगमेंट में 14 फीसदी हिस्सेदारी हासिल की है। वहीं, आईटेल 13 फीसदी हिस्सेदारी के साथ तीसरे नंबर पर जमा है। साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग की अगर बात करें तो यह सिर्फ 6 फीसदी में सिमटा रहा। टेक्नो ने भी 6 फीसदी पर कब्ज़ा जमाया।

मार्केट रिसर्च फर्म ने एक बयान में कहा, 'अभी भी हर साल आधा अरब फीचर फोन्स बिकते हैं जबकि दुनिया भर में सालाना 2 अरब फीचर फोन्स की जरूरत है। यह अभी भी बहुत बड़ा बाजार है, जो विविध यूजर आधार की जरूरतों को पूरा करता है, जिसमें से कई लोग स्मार्टफोन्स की बजाए फीचर फोन्स पसंद करते हैं।' साल 2018 में दुनिया भर में फीचर फोन की हुई बिक्री का करीब 43 फीसदी भारत में बिका।

इसे भी पढ़ें: Samsung ने लॉन्च किया Galaxy Wide 3 बजट स्मार्टफोन, 13MP फ्रंट और रियर कैमरे से है लैस

रिसर्च फर्म ने आगे कहा, कुछ यूज़र डिजिटल या अन्य कारणों की बजाय सिंपल फोन पसंद करते हैं। वे फोन व डेटा पर ज्यादा पैसे नहीं खर्चना चाहते। ऐसे लोगों की डिमांड को पूरा कर रहा है फीचर फोन। मोबाइल इंडस्ट्री में फीचर फोन की अपार संभावनाएं हैं, जिनका इस्तेमाल किया जाना अभी बाकी है।

Web Title: JioPhone is the Top Selling Feature phone market globally with 15 percent share, beats Nokia, Samsung 

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे